Haryana Crime: कुरुक्षेत्र में देर रात ताबड़तोड़ फायरिंग, युवक के पैर में लगी गोली, कारों में सवार होकर आए थे बदमाश

Edited By Manisha rana, Updated: 11 Aug, 2025 10:32 AM

firing in kurukshetra late at night a young man got shot in the leg

हरियाणा में क्राइम का ग्राफ बढ़ता जा रहा है जहां कुरुक्षेत्र जिले में देर रात 3 गाड़ियों में आए बदमाशों ने वार्ड नंबर-4 में ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।

कुरुक्षेत्र (रणदीप) : हरियाणा में क्राइम का ग्राफ बढ़ता जा रहा है जहां कुरुक्षेत्र जिले में देर रात 3 गाड़ियों में आए बदमाशों ने वार्ड नंबर-4 में ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। फायरिंग में युवक के पैर में गोली लगी है, जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उधर पुलिस सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची तथा कार्रवाई शुरू कर दी।

जानकारी के मुताबिक करीब 12 बजे वार्ड नंबर-4 के कीर्ति नगर में 3 गाड़ियों में आए बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। इसमें एक गोली कीर्ति नगर के रहने वाले एक शख्स के पैर में लग गई। हालांकि घटना के पीछे की वजह सामने नहीं आई है। सूत्रों के मुताबिक फायरिंग करने वाले लोग शराब कारोबार से जुड़े हैं। हालांकि फायरिंग में जख्मी हुए शख्स का शराब कारोबार से कोई लेना-देना नहीं है। उधर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। घटनास्थल के आस-पास CCTV फुटेज खंगाली जा रही है। अभी घायल के बयान दर्ज नहीं हुए हैं।

अचानक गोलियों की आवाज सुन लोग डरे

रात को अचानक गोलियों की आवाज सुनकर लोग डर गए। पुलिस के घटनास्थल पर आने के बाद लोग बाहर आए। अभी किसी आरोपी की पहचान नहीं हुई है। घटना के बाद मौके पर पुलिसबल को तैनात किया गया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!