जिम में बेहोश हुए युवक पर गिरी अलमारी, सिर पर लगी चोट...एक्सरसाइज करने के बाद अचानक हुआ हादसा

Edited By Isha, Updated: 12 Aug, 2025 01:33 PM

a cupboard fell on a man who fainted in the gym

फरीदाबाद के  सेक्टर 11 स्थित एक जिम में एक्सरसाइज करने के बाद एक युवक अचानक से बेहोश हो गया। हादसा उस समय हुआ जब वह एक अलमारी में कपड़े रख रहा था। तभी युवक अचानक से मूर्छित होकर जमीन पर गिर गया और

फरीदाबाद(अनिल राठी): फरीदाबाद के  सेक्टर 11 स्थित एक जिम में एक्सरसाइज करने के बाद एक युवक अचानक से बेहोश हो गया। हादसा उस समय हुआ जब वह एक अलमारी में कपड़े रख रहा था। तभी युवक अचानक से मूर्छित होकर जमीन पर गिर गया और उसके ऊपर भारी भरकम अलमारी भी आ गिरी। युवक के सिर में चोट आई लेकिन भी घर पर पूरी तरह से सुरक्षित है। 


फरीदाबाद के सेक्टर 11 में खुले स्पेक्ट्रम जिम में फरीदाबाद की इन्द्रा कालोनी का रहने वाला कुनाल जिम में सुबह 5 बजे के करीब एक्सरसाइज करने के लिए आया था। कुछ समय एक्सरसाइज करने के बाद वह अपने पंसद का गाना लगाने के लिए रिसेप्शन  की तरफ चला गया। गाना बदलने के बाद कुनाल ने देखा कि कुर्सी पर उसकी शर्ट रखी हुई है। जिसको उठाकर वह अलमारी में लाकर रखने के लिए चला गया। लेकिन जब उसने अलमारी का लॉकर खोला ही था कि उसको चक्कर आने लगे। 

इस दौरान कुनाल ने लाकर के एक हिस्से को पकड़ कर संभलने की कोशिश की, लेकिन वह संभल नही सका और अलमारी के साथ नीचे गिर गया। इस दौरान उसके ऊपर पूरी अलमारी गिर पड़ी। अलमारी गिरने की आवाज सुनकर जिम में एक्सरसाइज कर रहा दूसरा युवक अभिमन्यु दौड़ कर आया। अभिमन्यु ने देखा की अलमारी गिरी पड़ी थी और कुनाल कहीं नजर नही आ रहा था
अभिमन्यु ने सबसे पहले म्यूजिक को बंद किया और मदद के लिए आवाज लगाई। क्योंकि जिम में उस समय कुनाल और अभिमन्यु के अलावा कोई तीसरा शख्स मौजूद नही था।  

कुनाल को होश में ना आता देख , अभिमन्यु नीचे गया और जिम मालिक सहित लोगों को बुलाकर लाया। जिम संचालक ने कुनाल के घरवालों को सूचना दी। जब तक घरवाले जिम पहुंचे तब तक कुनाल को होश आ चुका था। अलमारी के गिरने से कुनाल के सर में चोट लग गई, कुनाल को अस्पताल लेकर जाया गया। जहां उसका उपचार करने के बाद उसको वापस घर भेज दिया गया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!