Edited By Yakeen Kumar, Updated: 11 Aug, 2025 04:59 PM

हरियाणा के गांव चांदी के टोल पर एक बार फिर से हंगामा देखने को मिला। आज 17 गांवों के सरपंच व ग्रामीणों ने इकट्ठा होकर टोल बैरियर हटा दिए। जिसके चलते आने जाने वाले वाहनों का टोल फ्री हो करवाया गया।
रोहतक (दीपक भारद्वाज) : रोहतक-जींद रोड पर सोमवार को चांदी गांव के टोल पर एक बार फिर से हंगामा देखने को मिला। आज 17 गांवों के सरपंच व ग्रामीणों ने इकट्ठा होकर टोल बैरियर हटा दिए। जिसके चलते आने जाने वाले वाहनों का टोल फ्री हो करवाया गया। ग्रामीणों का कहना है कि इस टोल पर गुंडा टैक्स लिया जा रहा है। जब तक समस्या का समाधान नहीं हो जाता टोल टैक्स फ्री रहेगा।
जानकारी के अनुसार चांदी के गांव के पास बने टोल पर 17 गांवों के सरपंचों और ग्रामीणों ने इकट्ठा होकर टोल टैक्स फ्री करवा दिया। ग्रामीणों ने रोष जताते हुए कहा कि हमारी मांग थी कि टोल के आसपास के 20 किलोमीटर के दायरे में टोल को फ्री किया जाए। लेकिन अधिकारियों ने कोई समाधान नहीं निकाला। ग्रामीणों ने बताया कि जब तक कोई समाधान नहीं हो जाता तब तक यह टोल फ्री रहेगा। आज इस मौके पर किसान नेता रवि आजाद और नवीन जयहिंद भी मौके पर मौजूद रहे।
हमारे अधिकारों का हो रहा हनन- ग्रामीण
चिड़ी गांव के ग्रामीण सुरेंद्र कुमार का कहना है कि किसी भी सूरत में टोल नहीं देंगे, क्योंकि यह उनके अधिकारों का हनन है। ये टैक्स नहीं बल्कि गुंडा टैक्स है। गौरतलब है कि 30 जुलाई से चांदी गांव के टोल की शुरुआत की गई थी। तब से लेकर आज तक हर रोज टोल पर हंगामा हो रहा है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)