Edited By Yakeen Kumar, Updated: 23 Aug, 2025 03:15 PM

प्रदेश में दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (DHBVN) ने उपभोक्ताओं को बिना रुकावट बिजली उपलब्ध कराने के लिए एक बड़ी तकनीकी पहल की है।
हरियाणा डेस्क : प्रदेश में दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (DHBVN) ने उपभोक्ताओं को बिना रुकावट बिजली उपलब्ध कराने के लिए एक बड़ी तकनीकी पहल की है। निगम ने लगभग 5 करोड़ रुपये की लागत से अत्याधुनिक लाइव लाइन मेंटेनेंस मशीन खरीदी है। इस मशीन की खासियत यह है कि अब चलती हुई बिजली लाइन में आने वाली तकनीकी खराबियों को बिना बिजली बंद किए ही ठीक किया जा सकेगा।
निगम अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल हिसार जॉन और दिल्ली जॉन के लिए एक-एक मशीन उपलब्ध कराई गई है। हिसार सर्कल और गुरुग्राम-2 सर्कल को यह सुविधा दी गई है। इस मशीन के इस्तेमाल से बिजली लाइन पर काम करते समय उपभोक्ताओं को बार-बार होने वाली ट्रिपिंग और कटौती की समस्या से राहत मिलेगी।
अब विशेष सुरक्षा उपकरणों से लैस कर्मचारी अब सीधे लाइव लाइन पर काम कर सकेंगे। अधिकारियों के अनुसार, इस हाईटेक तकनीक से न केवल उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित होगी, बल्कि मरम्मत कार्य में लगने वाला समय भी काफी हद तक कम हो जाएगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)