Edited By Manisha rana, Updated: 28 Aug, 2025 10:06 AM

सिंतबर महीना शुरु होने वाला है। अगर आपको भी किसी बैंक में कोई जरूरी काम है तो आप जल्द ही काम निपटा लें।
डेस्क : सिंतबर महीना शुरु होने वाला है। अगर आपको भी किसी बैंक में कोई जरूरी काम है तो आप जल्द ही काम निपटा लें। ताकि आपको किसी तरह की कोई परेशानी न हो। क्योंकि सितंबर में कितने दिन बैंक बंद रहेगा उसकी लिस्ट जारी हो गई है। हालांकि छुट्टी वाले दिनों में नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, UPI और ATM सर्विस जैसी सुविधाएं जारी रहेंगे। सितंबर में सभी बैंक कुल 15 दिन बंद रहेंगे।
यहां देखें छुट्टियों की पूरी डिटेल-
3 सितंबर, 2025- दिन मंगलवार (करमा पूजा) के चलते रांची में बैंक बंद रहेंगे।
4 सितंबर, 2025- दिन बुधवार (फर्स्ट ओणम-कोच्चि) तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे।
5 सितंबर, 2025- दिन गुरुवार (ईद-ए-मिलाद) के चलते तिरुवोनम में बैंक बंद रहेंगे। वहीं गणेश चतुर्थी इंद्रजात्रा के चलते मुंबई, दिल्ली, चेन्नई, हैदराबाद, अहमदाबाद समेत कई शहरों में बैंक बंद रहेंगे।
6 सितंबर, 2025- दिन शुक्रवार (इंद्रजात्रा) जिसके चलते गंगटोक, जम्मू, रायपुर और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।
12 सितंबर, 2025- दिन गुरुवार (ईद-ए-मिलाद का अगला दिन) जयपुर, जम्मू और श्रीनगर समेत कई राज्यों में बैंक बंद रहने की संभावना है।
22 सितंबर, 2025- दिन सोमवार (नवरात्र स्थापना) जयपुर समेत कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।
23 सितंबर, 2025 - दिन मंगलवार (महाराजा हरि सिंह जयंती) के चलते जम्मू में बैंक बंद रहेंगे।
29 सितंबर, 2025- दिन सोमवार (महा सप्तमी) के चलते अगरतला, गुवाहाटी, कोलकाता और जयपुर में बैंक बंद रहेंगे।
30 सितंबर, 2025- दिन मंगलवार (महा अष्टमी / दुर्गा पूजा) के चलते कोलकाता, पटना, रांची, भुवनेश्वर और अगरतला समेत कई शहरों में बैंक बंद रहेंगे।
वहीं इसके अलावा 7 सितंबर, 13 सितंबर, 14 सितंबर, 21 सितंबर, 27 सितंबर और 28 सितंबर को शनिवार और रविवार की छुट्टी के चलते बैंक बंद रहेंगे।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)