Edited By Isha, Updated: 29 Aug, 2025 11:51 AM

पुलिस ने अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के पूर्व प्रधान देवेन्द्र बूड़िया के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट पेश की है। बूड़िया पर एक युवती ने रेप के आरोप लगाए हैं। पुलिस ने 1912 पन्नों की चार्जशीट कोर्ट में जमा करवाई है। अब कोर्ट में इस केस का ट्रायल शुरू...
हिसार (स्वामी): पुलिस ने अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के पूर्व प्रधान देवेन्द्र बूड़िया के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट पेश की है। बूड़िया पर एक युवती ने रेप के आरोप लगाए हैं। पुलिस ने 1912 पन्नों की चार्जशीट कोर्ट में जमा करवाई है। अब कोर्ट में इस केस का ट्रायल शुरू होगा।
पुलिस ने दावा किया है कि आरोपी देवेन्द्र बूड़िया के खिलाफ उनके पास पर्याप्त सबूत हैं। इस केस में पुलिस ने गवाह बनाए हैं। इसके अलावा चंडीगढ़ में जिस होटल में युवती से रेप का आरोप है वहां की सी.सी.टी.वी. फुटेज से जुड़ी रिपोर्ट है। वहीं, जयपुर के फ्लैट में घटना वाले दिन युवती के साथ बूड़िया मौजूद थे, यह बताया गया है। पुलिस ने कहा कि सभी साक्ष्य चार्जशीट में लगाए हैं। इतना ही नहीं युवती और बूड़िया के मोबाइल फोन का डाटा पुलिस के पास है।
पुलिस ने जांच के बाद यह चार्जशीट तैयार की है। ऊधर आरोपी के अधिवक्ता पवन रापड़िया ने बताया कि पुलिस ने कोर्ट में चार्जशीट पेश की है। कॉपी मिलने के बाद कुछ बताया जा सकता है।