Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 16 Aug, 2025 05:08 PM

उधार दिए रुपए वापस करने को लेकर हुए विवाद में दो लोगों ने एक बिल्डर कंपनी के पैंट्री बॉय का अपहरण कर लिया। चलती गाड़ी में उससे इतनी मारपीट की कि उसने बचने के लिए चलती गाड़ी से ही छलांग लगा दी।
गुड़गांव, (ब्यूरो): उधार दिए रुपए वापस करने को लेकर हुए विवाद में दो लोगों ने एक बिल्डर कंपनी के पैंट्री बॉय का अपहरण कर लिया। चलती गाड़ी में उससे इतनी मारपीट की कि उसने बचने के लिए चलती गाड़ी से ही छलांग लगा दी। सड़क पर गिरने से घायल हुए पैंट्री बॉय ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही बजघेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। मामले में कार्रवाई करते हुए बजघेड़ा थाना पुलिस ने केस दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस प्रवक्ता एएसआई संदीप के मुताबिक, 15 अगस्त को बजघेड़ा थाना पुलिस को मनीपाल अस्पताल से एक व्यक्ति के घायल होकर अस्पताल में भर्ती होने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब घायल के बयान लेने का प्रयास किया तो डॉक्टर ने उसे अनफिट फॉर स्टेटमेंट बताया मौके पर घायल की पत्नी मिली जिसने बताया कि वह अपने पति अजय तिवारी के साथ अशोक विहार फेज-3 एक्सटेंशन में रहती है। इसका पति अजय तिवारी M3M कंपनी सेक्टर-113 में पैंट्री बॉय के रूप में काम करता है। इसके पति ने 25 अप्रैल को प्रवीण राणा से 30 हजार रुपये उधार लिए थे। इस राशि में से 15 हजार रुपये इसके पति ने प्रवीण को वापस दे दिए थे। इसके बावजूद, प्रवीण राणा ने अजय पर शेष राशि के लिए दबाव बनाया और बार-बार धमकी दी। 13 अगस्त की रात को प्रवीण ने अजय को M3M कंपनी के कार्यालय से बुलाकर जबरदस्ती अपनी गाड़ी में बिठाया और रुपए देने के लिए धमकाया। प्रवीण ने इससे (पीड़ित की पत्नी) भी फोन करके पैसे की मांग की और धमकी दी कि यदि पैसे नहीं मिले तो अजय को नुकसान होगा।
डर के कारण उसने प्रवीण के खाते में 1,000 रुपये ट्रांसफर कर दिए। प्रवीण ने अजय को छोड़ने का दावा किया था, लेकिन आधे घंटे बाद M3M कंपनी में कार्यरत मनीष ने इसको सूचना दी कि इसके पति की हालत गंभीर है और उन्हें मनीपाल हॉस्पिटल ले जाया गया है। अजय की हालत बिगड़ने पर उन्हें सफदरजंग हॉस्पिटल, नई दिल्ली में वेंटिलेटर पर भर्ती कराया गया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। 15 अगस्त को अजय ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही बजघेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। मामले में पुलिस ने हत्या की धाराओं को भी जोड़ दिया।
मामले में पुलिस ने धर्म कॉलोनी निवासी प्रवीण राणा(30) तथा शामली उत्तर प्रदेश निवासी आर्यन(19) को बजघेड़ा से गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से पूछताछ में ज्ञात हुआ था कि अजय तिवारी को आरोपी प्रवीण राणा ने रुपए उधार दिए थे। उधार दिए रूपयों को लेकर अजय (मृतक) व प्रवीण राणा (आरोपी) का आपस से विवाद चल रहा था, जिसके चलते आरोपियों ने अजय तिवारी को जबरदस्ती गाड़ी में बैठा लिया और उसके साथ मारपीट करते हुए उधार दिए रुपए देने के लिए दबाव बनाने लगे। इसी दौरान अजय आरोपियों के चंगुल से बचने के लिए चलती गाड़ी की खिड़की खोलकर कूद गया और उसके सिर में चोट लगी। अजय के कूदने के बाद आरोपी अजय को वही छोड़कर चले गए। पुलिस ने आरोपियों से वारदात में प्रयुक्त कार को भी बरामद कर लिया है। फिलहाल आरोपियों को अदालत में पेश किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।