Edited By Manisha rana, Updated: 16 Aug, 2025 03:16 PM

हरियाणा में क्राइम का ग्राफ बढ़ता जा रहा है जहां फतेहाबाद जिले के ढाणी गिल्लाखेड़ा गांव में बिहार निवासी मजदूर की बेरहमी से हत्या कर दी गई।
फतेहाबाद : हरियाणा में क्राइम का ग्राफ बढ़ता जा रहा है जहां फतेहाबाद जिले के ढाणी गिल्लाखेड़ा गांव में बिहार निवासी मजदूर की बेरहमी से हत्या कर दी गई। आशंका जताई जा रही है कि हमलावरों ने हथियार से गर्दन पर वार किए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।
पुलिस के अनुसार मृतक राजेंद्र सिंह का बड़ा बेटा पवन गांव के ही प्रमोद नामक व्यक्ति की पत्नी को भगाकर ले गया था। अब पवन घर से भागने के बाद अंबाला में रह रहा है। हालांकि पवन खुद शादीशुदा है। प्रमोद लगातार राजेंद्र को धमकियां दे रहा था। इसी रंजिश में हत्या का शक है। बताया ये भी जा रहा है कि पवन की पत्नी भी किसी के साथ भाग चुकी है। मृतक राजेंद्र के दो बेटियां व चार बेटे है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)