Edited By Deepak Kumar, Updated: 15 Aug, 2025 02:14 PM

नारनौल में स्वतंत्रता दिवस समारोह के समापन के बाद तीन छात्राएं बेहोश हो गईं। इनमें से एक स्काउट की छात्रा थी, जबकि दो छोटी छात्राएं सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग ले रही थीं।
डेस्कः हरियाणा में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े उत्साह और धूमधाम के साथ मनाया गया। वहीं, नारनौल में स्वतंत्रता दिवस समारोह के समापन के बाद तीन छात्राएं बेहोश हो गईं। इनमें से एक स्काउट की छात्रा थी, जबकि दो छोटी छात्राएं सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग ले रही थीं। तीनों छात्राएं अधिक गर्मी के कारण बेहोश हुईं। बाद में वहां मौजूद रेडक्रॉस और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने उन्हें होश में लाया।
वहीं, रेवाड़ी में मंत्री राव नरबीर ने झंडा फहराया। इसके बाद उन्होंने युद्ध वीरांगनाओं को शॉल भेंट की और उनके पैर भी दबाए। सिरसा में राज्यसभा सांसद सुभाष बराला धोती-कुर्ता पहनकर ध्वजारोहण करने पहुंचे।
बता दें प्रदेश में 79वें स्वतंत्रता दिवस पर रोहतक के राजीव गांधी खेल स्टेडियम में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने झंडा फहराया। इससे पहले सीएम ने राज्य स्तरीय युद्ध स्मारक पर शहीदों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। सीएम सैनी स्टेडियम में अब परेड का निरीक्षण करेंगे। इसके अलावा कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने यमुनानगर की अनाज मंडी में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। इस अवसर पर भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। इस दौरान कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिसमें स्कूली बच्चों, विभिन्न कॉलेजों के विद्यार्थियों ने भाग लिया।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)