8वीं पास था पति डॉक्टर बता की शादी, 15 साल बाद महिला ने उठाया बड़ा कदम... जानिए पूरा मामला

Edited By Isha, Updated: 16 Aug, 2025 04:13 PM

husband was 8th pass and married her by telling that he was a doctor

हरियाणा के हिसार की एक महिला ने शादी के 15 साल अपने पति पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने और धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस ने महिला की शिकायत पर पति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

हिसार: हरियाणा के हिसार की एक महिला ने शादी के 15 साल अपने पति पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने और धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस ने महिला की शिकायत पर पति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। महिला ने आरोप लगाया की उसका पति 8वीं पास है। जबकि शादी के समय बताया गया की वह डॉक्टर है और उसके पास 12 एकड़ जमीन है, लेकिन बाद में पता चला की वह एक फजी डॉक्टर है।

जब पति की सच्चाई सामने आई तो वह मेरे साथ मारपीट करने लगा। मुझे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा। वह शादी निभाने और परिवार के कहने पर साथ रही। इस शादी से उसके दो बेटे हुए। बड़ा बेटा 13 साल का है और छोटा बेटा करीब 10 साल का है। महिला राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के भादरा की रहने वाली। उसकी शादी हिसार जिले के आदमपुर क्षेत्र के घुड़साल निवासी विकास से हुई थी।


महिला ने बताया कि उसकी शादी 28 मई 2010 को हुई थी। शादी में मेरे माता-पिता ने अपनी हैसियत से बढ़चढ़ कर सामान दिया था। ससुरालवालों ने कहा हमारा लड़का डॉक्टर है और उसके 12 किले जमीन आती है। यह कह मोटरसाइकिल की डिमांड की गई। बाद में पता चला कि उन्होंने मेरे साथ धोखा किया था। वह तो 8वीं पास भी नहीं है और हर प्रकार का नशा करता है। इस शादी से हमें दो लड़के हैं।


महिला ने बताया कि शादी के कुछ समय बाद से ही मेरा पति नशे में मेरे साथ मार पिटाई करता, गाली गलौच करता था और कहता था कि तेरे घरवालों ने मोटरसाइकिल नहीं दी, मैं तो डॉक्टर हूं। मगर वह फर्जी डॉक्टर बनकर काम करता था। शादी के बाद मेरे व मेरे पति के झगड़ों की आड़ में मेरे ससुर ने मुझ पर बुरी नीयत रखनी शुरू कर दी। मैंने अपने पति को बताने की कोशिश की तो उन्होंने अपने चाचा से कहा। चाचा ने मुझे बुलाया कहा कि 6 महीने रुक जा और मायके में कुछ मत बताना हमारी बदनामी होगी तुम्हारा अलग से रहने का इंतजाम कर देंगे।


महिला ने बताया कि साल 2011 में मेरा लड़का पैदा हुआ तब मेरे घरवालों ने मोटरसाइकिल नकद खरीदकर मेरे पति के नाम पर लेकर दिया था लेकिन 2013 तक यही सब चलता रहा। इस बात से परेशान होकर मैंने परिवार को कहा तो उन्होंने भादरा में रहने का इंतजाम करवा दिया।

वहां वह डॉक्टरी का काम करता था, लेकिन उसकी नशे की लत ने वहां का काम भी बंद करवा दिया। उसके बाद साल 2015 में वह गुरुग्राम चला गया जिस कारण मुझे अपने ससुराल में से वापस आना पड़ा। इसके बाद 2016 में मेरा छोटा बेटा पैदा हुआ। महिला ने बताया कि मैं परेशान होकर अपने परिवार को बुलाया वे मुझे लेकर चले गए। इसके बाद ससुरालवाले दोबारा मेरे घर आए और अपनी जिम्मेदारी पर मुझे साथ ले गए। अगस्त 2018 में मैं अपने ससुराल घुड़साल गांव में किराए के मकानों में रही।

साल 2022 में सभी जिम्मेवार लोगों ने मिलकर मेरे ससुर व मेरे पिता दोनों ने 5-6 लाख रुपए लगाकर घुड़साल गांव में एक मकान बनवा कर दिया, जिसमें अप्रैल 2022 से हम रहने लग गए।  महिला ने बताया कि नए घर में भी पति विकास आए दिन गाली गलौज, मारपीट शुरू हो गई और किसी न किसी बात पर उसने मेरे साथ मारपीट शुरू कर दी। महिला ने बताया कि 12 जुलाई 2023 को उसने मुझे मारा और कहा कि अगर तेरे परिवार को बुलाया तो सभी को जान से मार दूंगा तो पड़ोसन ने मुझे बचाया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!