Edited By Manisha rana, Updated: 16 Aug, 2025 02:24 PM

यमुनानगर जिले में पथराला नदी का पानी फसलों के साथ घरों में घुस गया है। गांव में घुसे पानी ने जमकर तबाही मचाई है।
यमुनानगर (परवेज खान) : यमुनानगर जिले में पथराला नदी का पानी फसलों के साथ घरों में घुस गया है। गांव में घुसे पानी ने जमकर तबाही मचाई है। गांव में आस-पास की लगभग 250 एकड़ फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई है। गांव की गलियों में भी दो से तीन फीट तक पानी घुस गया है।

ग्रामीणों ने बताया कि पथराला नदी की पटरी इस साल बरसाती सीजन शुरू होते ही टूट गई थी जिसको लेकर बार-बार ग्रामीणों की तरफ से सिंचाई विभाग को पटरी बनाने के लिए आग्रह किया पर आग्रह करने के बाद भी प्रशासन ने पटरी बनाने की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया। ग्रामीणों ने बताया कि जिस जगह से बांध टूटा था, वहां से इस बार तीसरी बार गांव में पानी घुसा है। पानी ने फसले पूरी तबाही मचा दी है।

वहीं ग्रामीणों का कहना है कि वह बार-बार प्रशासन से पटरी के निर्माण को लेकर निवेदन कर रहे हैं परंतु ग्रामीणों की कोई सुनवाई नहीं हो रही है। प्रशासन आम आदमी को बाढ़ से बचाव के लिए करोड़ों खर्च करने के दावे तो करता है पर जहां कार्य करने की जरूरत होती है उसकी तरफ प्रशासन के अधिकारी कोई ध्यान नहीं देते हैं। उनका कहना है कि वह बार-बार सरकारी कार्यालय के चक्कर लगाकर थक चुके हैं पर गांव में नुकसान करने वाली पथराला नदी की पटरी बनाने की तरफ प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)