ज्योति मल्होत्रा के खिलाफ 2500 पेज की चार्जशीट कोर्ट में पेश, ये सबूत बने मुख्य आधार

Edited By Deepak Kumar, Updated: 15 Aug, 2025 12:27 PM

2500 page charge sheet presented against jyoti malhotra in hisar court

पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोपों में गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के खिलाफ एसआईटी ने कोर्ट में चार्जशीट जमा करा दी है।

डेस्कः पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोपों में गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। अब ज्योति मल्होत्रा के खिलाफ एसआईटी ने कोर्ट में चार्जशीट जमा करा दी है। एसआईटी ने करीब 2500 पेज की चार्जशीट जमा कराई गई है। ये चार्जशीट 14 अगस्त को एसआईटी ने दी है। 

एसआईटी ने चार्जशीट में ज्योति मल्होत्रा के मोबाइल और लैपटॉप से मिले डेटा, कॉल रिकॉर्ड, पाकिस्तान यात्रा को मुख्य आधार बनाया गया है। चार्जशीट में कहा गया है कि ज्योति मल्होत्रा पिछले लंबे समय से पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रही थी। वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों के लगातार संपर्क में थी और उनसे प्राप्त निर्देशों पर काम कर रही थी। वह पाकिस्तान से पूछे गए सवालों के जवाब देती थी और वहां के जासूसों से उसकी लंबी बातचीत होती थी।

जांच के दौरान जब ज्योति का मोबाइल खंगाला गया तो उसमें पाकिस्तान उच्चायोग में तैनात एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश अली से विस्तृत बातचीत के रिकॉर्ड मिले। इसके अलावा उसकी शाकिर, हसन अली और नासिर ढिल्लों जैसे संदिग्ध व्यक्तियों से भी बातचीत के प्रमाण मिले हैं। ज्योति के वकील कुमार मुकेश ने कहा कि उन्हें अभी चार्जशीट की कॉपी प्राप्त नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि चार्जशीट मिलने के बाद वह उसे ध्यानपूर्वक पढ़ेंगे और सभी आरोपों का कानूनी रूप से जवाब देंगे।

16 मई को​ ज्योति मल्होत्रा को किया​​​​​​ गिरफ्तार

ज्योति मल्होत्रा को 16 मई को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के संदेह में गिरफ्तार किया गया था। उस पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 152 और आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम, 1923 की धारा 3, 4 और 5 के तहत गंभीर आरोप लगाए गए हैं। इन धाराओं के तहत जासूसी, राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालना और गोपनीय जानकारी साझा करने जैसे अपराध शामिल हैं। 4 अगस्त को ज्योति की हिसार कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए छठी बार पेशी हुई, जिसमें कोर्ट ने उसकी न्यायिक हिरासत को 14 दिन के लिए और बढ़ा दिया। अब ज्योति की अगली पेशी 18 अगस्त को निर्धारित की गई है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!