Edited By Manisha rana, Updated: 16 Aug, 2025 09:00 AM

रोहतक के पीजीआईएमएस की नई मॉर्च्युरी का निर्माण करते समय बरसात में करंट लगने से दो मजदूरों की मौत हो गई।
रोहतक : रोहतक के पीजीआईएमएस की नई मॉर्च्युरी का निर्माण करते समय बरसात में करंट लगने से दो मजदूरों की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए डेड हाउस में रखवाया। मृतकों की पहचान जींद जिले के जुलाना निवासी 20 वर्षीय अजय पुत्र पवन कुमार और 17 वर्षीय प्रवीण पुत्र अजीत के रूप में हुई। सीमेंट क्रेशर मशीन से करंट लगने से दोनों की मौत हो गई।
बता दें कि नई मॉर्च्युरी में काम चल रहा है, जिसके चलते सीमेंट क्रेशर मशीन लगाई हुई थी। जब कर्मचारी मशीन में सीमेंट क्रेशर का मसाला बना रहे थे, उस दौरान मशीन में करंट आ गया, जिसके कारण दोनों हादसे का शिकार हो गए। उन्हें घायल अवस्था में पीजीआई के ट्रोमा सेंटर में भर्ती करवाया, जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)