अन्य राज्यों के खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा बना हरियाणा- डॉ.अरविंद शर्मा

Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 30 Aug, 2025 03:11 PM

haryana became an inspiration for players from other states

सहकारिता, कारागार, निर्वाचन, विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ अरविन्द शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में हरियाणा की भाजपा सरकार ने खिलाड़ियों के लिए अनुकूल वातावरण तैयार किया, जिसकी बदौलत आज 2 फीसदी आबादी वाला प्रदेश 60 फीसदी मैडल...

गुड़गांव, (ब्यूरो): सहकारिता, कारागार, निर्वाचन, विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ अरविन्द शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में हरियाणा की भाजपा सरकार ने खिलाड़ियों के लिए अनुकूल वातावरण तैयार किया, जिसकी बदौलत आज 2 फीसदी आबादी वाला प्रदेश 60 फीसदी मैडल लाने वाले खिलाड़ी तैयार कर रहा है। आज हरियाणा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में अपने खिलाड़ियों पर भरपूर मान-सम्मान देते हुए अन्य राज्यों के सामने अपनी खेल नीति को उदाहरण के तौर पर पेश कर रहा है।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 

 

सहकारिता मंत्री डॉ अरविन्द शर्मा शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गुरुग्राम महानगर द्वारा आरबीएसएम पब्लिक स्कूल, भोंडसी परिसर में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे थे। 

 

उन्होंने दीप प्रज्ज्वल करते हुए प्रतियोगिता का उद्घाटन किया व करोड़ों खिलाड़ियों की प्रेरणा मेजर ध्यानचंद को याद किया। उन्होंने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा ऐसे आयोजन के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खेल हमें अनुशासन, आत्मविश्वास व टीम भावना सिखाते हैं। मैदान में बहाया गया पसीना हमें जीवन की चुनौतियों को जीतने का साहस देता है। उन्होंने कहा कि जब कोई खिलाड़ी दौड़ता है, कूदता है या खो-खो जैसे पारंपरिक खेल खेलता हब, तब वह केवल जीत के लिए नहीं खेलता, बल्कि अपने व्यक्तित्व को निखारता है और अपने राष्ट्र की प्रतिष्ठा बढ़ाता है। 

 

कैबिनेट मंत्री डॉ अरविन्द शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार के बीते 10 साल के कार्यकाल में 16 हजार प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को 641 करोड़ रुपए नकद पुरस्कार के तौर पर वितरित किए जा चुके हैं, जबकि 231 खिलाड़ियों को नौकरी ऑफर की गई, जिसमें से 203 खिलाड़ियों ने नौकरी स्वीकार की। उन्होंने कहा कि हरियाणा देश के खिलाड़ियों को ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने पर 6 करोड़ रुपए, रजत पदक जीतने पर 4 करोड़ रुपए व कांस्य पदक जीतने पर अढ़ाई करोड़ रुपए देते हुए अन्य राज्यों के सामने उदाहरण पेश किया है। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए उनका प्रोत्साहन बढाया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!