Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 26 Aug, 2025 02:57 PM

लोगों को आपस में जोड़ने के लिए बना सोशल मीडिया महिलाओं के लिए आफत बन रहा है। कोई सिरफिरा महिलाओं को धमकी भरे मैसेज भेजकर दोस्ती का दबाव बना रहा है तो कोई महिलाओं की फोटो का मिसयूज कर फर्जी अकाउंट बना रहा है। ऐसे ही दो मामले साइबर थाना ईस्ट पुलिस ने...
गुड़गांव,(ब्यूरो): लोगों को आपस में जोड़ने के लिए बना सोशल मीडिया महिलाओं के लिए आफत बन रहा है। कोई सिरफिरा महिलाओं को धमकी भरे मैसेज भेजकर दोस्ती का दबाव बना रहा है तो कोई महिलाओं की फोटो का मिसयूज कर फर्जी अकाउंट बना रहा है। ऐसे ही दो मामले साइबर थाना ईस्ट पुलिस ने दर्ज किए हैं।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर-57 की रहने वाली युवती ने बताया कि उसके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 22 अगस्त से कोई अज्ञात व्यक्ति धमकी भरे मैसेज भेजकर परेशान कर रहा है। वह उससे दोस्ती करने का दबाव बना रहा है।
वहीं, सुशांत लोक फेज-2 की रहने वाली युवती ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति ने 17 अगस्त को उसके नाम से फर्जी फेसबुक आइडी बना ली और उसकी फोटो का भी उपयोग कर रहा है। ऐसे में पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।