Edited By Isha, Updated: 26 Aug, 2025 01:48 PM

जिले के सिरौली गांव में दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे में 22 वर्षीय महिला चांदनी पत्नी जावेद की जोहड़ में डूबने से मौत हो गई। महिला की गोद में आठ माह की बच्ची थी, लेकिन बच्ची जोहड़ के बाहर सुरक्षित बैठी हुई मिली।
नूंह(अनिल मोहिनिया): जिले के सिरौली गांव में दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे में 22 वर्षीय महिला चांदनी पत्नी जावेद की जोहड़ में डूबने से मौत हो गई। महिला की गोद में आठ माह की बच्ची थी, लेकिन बच्ची जोहड़ के बाहर सुरक्षित बैठी हुई मिली। हादसे के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है। चांदनी अपनी बच्ची को लेकर शौच के लिए घर से बाहर निकली थी। गांव के चारों तरफ व रास्तों पर इन दिनों बरसाती पानी की वजह से भारी जलभराव है।
महिला बच्ची को जोहड़ किनारे जमीन पर बैठाकर खुद शौच के लिए जैसे ही आगे बढ़ी, उसका पैर फिसल गया और वह जोहड़ में गिर गई। पानी गहरा होने के कारण वह बाहर नहीं निकल सकी और डूब गई। परिजनों ने बताया कि करीब एक घंटे तक जब चांदनी घर नहीं लौटी तो उन्हें चिंता हुई। उन्होंने उसकी तलाश शुरू की। इसी दौरान किसी परिजन की नजर जोहड़ किनारे बैठी बच्ची पर पड़ी।
शंका होने पर परिजन पानी में झांककर देखने लगे। कुछ युवा तालाब में कूद गए जहा पानी में महिला का शव मिला। लोगों ने कड़ी मशक़्क़त के बाद शव को बाहर निकाला और तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मांडी खेड़ा के अल-आफिया अस्पताल भिजवा दिया। गांव वालों का कहना है कि सिरौली गांव में लंबे समय से जलभराव की समस्या बनी हुई है। चारों तरफ बरसात का पानी भरा होने के कारण लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। कई रास्ते बंद पड़े हैं और आए दिन हादसे का डर बना रहता है।