Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 25 Aug, 2025 07:14 PM

शीतला माता रोड स्थित मणपुरम गोल्ड लोन कंपनी में हुई लूट मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपियों का चार दिन का रिमांड पूरा हो गया। पुलिस ने रिमांड के दौरान आरोपियों की निशानदेही पर आरोपी राहुल से 1 बोलेरो गाड़ी, आरोपी मनीष से 395.85 ग्राम सोना, आरोपी...
गुड़गांव, (ब्यूरो): शीतला माता रोड स्थित मणपुरम गोल्ड लोन कंपनी में हुई लूट मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपियों का चार दिन का रिमांड पूरा हो गया। पुलिस ने रिमांड के दौरान आरोपियों की निशानदेही पर आरोपी राहुल से 1 बोलेरो गाड़ी, आरोपी मनीष से 395.85 ग्राम सोना, आरोपी सन्नी के कब्जे से 262.62 ग्राम सोना व आरोपी मोहन के कब्जे से 204.90 ग्राम सोने के गहने बरामद किए हैं। मामले में पुलिस अब तक लूट किए गए सोने के गहनों में से करीब 10 प्रतिशत की ही रिकवरी कर पाई है। वहीं, अभी आरोपियों से करीब पौने आठ किलो सोने के साथ-साथ लूटी गई नकदी भी बरामद किया जाना शेष है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस प्रवक्ता एएसआई संदीप ने बताया कि आरोपियों के रिमांड के दौरान सामने आया कि आरोपी मोहन के खिलाफ हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट के छह केस सोनीपत में दर्ज हैं तथा आरोपी सन्नी के खिलाफ मारपीट, लड़ाई झगड़े के तीन केस सोनीपत में दर्ज हैं। आरोपियों का रिमांड पूरा होने के बाद उन्हें अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
आपको बता दें कि 16 अगस्त को सेक्टर-5 थाना एरिया के शीतला माता रोड स्थित मणपुरम गोल्ड लोन कंपनी में कुछ हथियारबंद बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था। सूचना मिलते ही जब सेक्टर-5 थाना पुलिस सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंचे तो कंपनी के सेफ रूम में कुछ कर्मचारी बंद मिले जिनकी आवाज सुनकर पुलिस ने उन्हें बाहर निकाला। कुछ कर्मचारियों को चोटे लगी हुई थी। पुलिस ने घायल कर्मचारी कृष्णा, गिरेंद्र व सुरक्षाकर्मी प्रधुबन को अस्पताल में भर्ती कराया। मामले में कंपनी के एरिया मैनेजर जयदीप ने पुलिस को शिकायत देकर बताया था कि कुछ बदमाशों ने कंपनी में कर्मचारियों को बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया। शाम के वक्त यह बदमाश ऑडिटर बनकर कंपनी में आए थे। जब कर्मचारी कंपनी के सेफ रूम में जाने लगे तो आरोपियों ने सेफ रूम में कर्मचारियों को बंदूक का बट मारकर घायल कर दिया और उन्हें अंदर ही बंद कर दिया। सिक्योरिटी गार्ड ने जब उन्हें रोकने का प्रयास किया तो आरोपियों ने सिक्योरिटी गार्ड को भी घायल कर दिया और उसका मोबाइल भी छीन ले गए थे। आरोपियों ने कंपनी के सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ दिए।
मामले में अपराध शाखा सेक्टर-10 की टीम ने तीन आरोपियों को धनकोट के पास से काबू किया था जिनकी पहचान सोनीपत के रहने वाले सन्नी उर्फ सुनील, मोहन उर्फ मोना व करनाल निवासी राहुल उर्फ बहरा के रूप में हुई थी। वहीं, मामले में पुलिस ने एक अन्य आरोपी सोनीपत निवासी मनीष को 21 अगस्त को गुड़गांव से गिरफ्तार किया था। मामले में आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया गया था। रिमांड के दौरान आरोपियों से यह रिकवरी हुई है।