Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 25 Aug, 2025 06:28 PM

गुड़गांव में किन्नर द्वारा गोद लिए गए 7 दिन के नवजात का अपहरण कर उसे डेढ़ लाख रुपए में बेचे जाने का मामला सामने आया। जब इस बारे में किन्नर ने सेक्टर-53 थाना पुलिस को शिकायत दी तो पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को काबू कर लिया।
गुड़गांव, (ब्यूरो): गुड़गांव में किन्नर द्वारा गोद लिए गए 7 दिन के नवजात का अपहरण कर उसे डेढ़ लाख रुपए में बेचे जाने का मामला सामने आया। जब इस बारे में किन्नर ने सेक्टर-53 थाना पुलिस को शिकायत दी तो पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को काबू कर लिया। आरोपियों की पहचान पश्चिम बंगाल निवासी लायक शेख व सिवान बिहार निवासी काजल के रूप में हुई।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस प्रवक्ता एएसआई संदीप ने बताया कि आरोपी लायक शेख सेक्टर-53 थाना एरिया की सरस्वती कुंज में बनी झुग्गियों में चाय की दुकान करता है। जबकि आरोपी काजल किन्नर है और वह भी यहां झुग्गियों में रहती है। लायक शेख का कोई बच्चा नहीं है। उसने काजल से कहा था कि वह उसे कोई बच्चा दिला दे जिसकी ऐवज में वह उसे एक से डेढ़ लाख रुपए देगा। काजल को पता था कि उसकी एक अन्य किन्नर साथी भावना ने हाल ही में झुग्गियों में रहने वाली एक महिला फूलो देवी से उसका बेटा जन्म होते ही गोद ले लिया। इस पर उसने भावना के गोद लिए बच्चे को किडनैप करने की योजना बनाई। इसके तहत उसने लायक शेख को कहा था कि वह कंबल डालकर उसकी झुग्गी में आए और नवजात को लेकर चला जाए।
नवजात के छह दिन का होने पर किन्नर भावना रस्म पूरी करने के लिए अपने गोद लिए नवजात को किन्नर काजल के पास छोड़कर गई थी। जब रस्म पूरी करने के बाद वह लौटी तो काजल ने उसे नवजात के किडनैप होने और किडनैपर द्वारा नवजात के साथ-साथ उसका मोबाइल ले जाने की बात कही। इस पर भावना ने पुलिस को शिकायत दी। मामले में सेक्टर-53 थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी और महज 9 घंटे में ही काजल और लायक शेख को वजीराबाद से काबू कर पूरे मामले का खुलासा कर दिया। पुलिस ने आरोपियों से मोबाइल भी बरामद किया है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ जारी है।
आपको बता दें कि किन्नर भावना ने 24 अगस्त को सेक्टर-53 थाना पुलिस को शिकायत देकर बताया था कि वह सरस्वती कुंज की झुग्गियों में रहती है। उसने पड़ोस की रहने वाली फूलो देवी से उसका नवजात गोद लिया था। फूलो देवी ने उसे कहा था कि वह भले ही बच्चे को जन्म दे रही है, लेकिन वह उसका भरण पोषण नहीं कर सकती। ऐसे में किन्नर भावना ने 18 अगस्त को लड़के को जन्म होते ही उसे गोद ले लिया और उसकी मां बनकर देखभाल करने लगी। नवजात के जन्म के छह दिन पूरे होने पर होने वाली पूजा की रस्म पूरी करने के दौरान जब वह अपने गोद लिए नवजात को अपनी साथी किन्नर काजल को सौंप पर गई तो काजल ने चाय की दुकान चलाने वाले लायक शेख के साथ मिलकर यह षड़यंत्र रचा और नवजात का किडनैप कर लिया।