Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 25 Aug, 2025 07:35 PM

होंगकोंग बाजार के पास नाकाबंदी कर जांच कर रहे पुलिसकर्मियों को नशे में धुत सॉफ्टवेयर इंजीनियर व उसकी महिला दोस्त से गाड़ी के दस्तावेज मांगना भारी पड़ गया। दोनों ने नशे में धुत होकर पुलिसकर्मियों को न केवल गालियां देनी शुरू कर दी बल्कि बीच रोड पर ही...
गुड़गांव, (ब्यूरो): होंगकोंग बाजार के पास नाकाबंदी कर जांच कर रहे पुलिसकर्मियों को नशे में धुत सॉफ्टवेयर इंजीनियर व उसकी महिला दोस्त से गाड़ी के दस्तावेज मांगना भारी पड़ गया। दोनों ने नशे में धुत होकर पुलिसकर्मियों को न केवल गालियां देनी शुरू कर दी बल्कि बीच रोड पर ही पुलिस से धक्का मुक्की कर हुड़दंग मचाना शुरू कर दिया। सेक्टर-56 थाना पुलिस ने ईएएसआई की शिकायत पर केस दर्ज करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर गाड़ी को कब्जे में लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
रविवार रात को पुलिस ने होंगकोंग बाजार के पास नाकाबंदी की थी। यहां से गुजरने वाले वाहनों की जांच की जा रही थी। देर रात करीब पौने 12 बजे कबूतर चौक के पास से एक गाड़ी सेक्टर-56 की तरफ से तेजी से जा रही थी जिसे रुकवाकर पुलिस ने गाड़ी के दस्तावेज मांगे। तभी गाड़ी के चालक व गाड़ी में उसके साथ बैठी 1 युवती ने ना तो कागजात दिखाए व ना अपना नाम पता बताया और पुलिस को गालियां देना शुरू कर दी। उसके बाद वो दोनों गाड़ी से नीचे उतरकर पुलिस टीम के साथ धक्का मुक्की व हाथापाई करने लगे। दोनों ने शराब का सेवन किया हुआ था, उसके बाद पुलिस टीम द्वारा दोनों को काबू करके गाड़ी सहित थाना में ले गए। सेक्टर-56 थाना पुलिस को शिकायत देकर दोनों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया जिनकी पहचान आनंद विहार दिल्ली के रहने वाले आर्यन दुआ तथा सीआर पार्क साउथ दिल्ली की रहने वाली वत्सला के रूप में हुई।
प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपी आर्यन किसी निजी कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर कार्य करता व आरोपी वत्सला भी निजी कम्पनी में ग्राफिक डिजाइनर का काम करती है। दोनों आरोपी नशे की हालत में कबूतर चौक की तरफ से आ रहे थे जिन्होंने पुलिस के साथ अभद्रता करते हुए सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाई। पुलिस ने आरोपियों की गाड़ी को भी कब्जे में ले लिया है। आरोपियों को आज अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।