SC से मिली प्रोफेसर अली खान को राहत, मजिस्ट्रेट को FIR का संज्ञान लेने से भी रोका..ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ा मामला

Edited By Isha, Updated: 26 Aug, 2025 08:15 AM

professor ali khan gets relief from sc

सुप्रीम कोर्ट ने सोनीपत स्थित अशोक विश्वविद्यालय के प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद के खिलाफ दर्ज एक मामले में विशेष जांच दल (एसआईटी) के आरोपपत्र पर मजिस्ट्रेट को संज्ञान लेने से रोक दिया।

डेस्क: सुप्रीम कोर्ट ने सोनीपत स्थित अशोक विश्वविद्यालय के प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद के खिलाफ दर्ज एक मामले में विशेष जांच दल (एसआईटी) के आरोपपत्र पर मजिस्ट्रेट को संज्ञान लेने से रोक दिया। प्रोफेसर खान पर ऑपरेशन सिंदूर पर सोशल मीडिया पोस्ट डालने के लिए मामला दर्ज किया गया था।

हरियाणा पुलिस ने शीर्ष अदालत को सूचित किया कि उसने प्रोफेसर खान के खिलाफ एक प्राथमिकी में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर दी है और ऑपरेशन सिंदूर पर सोशल मीडिया पोस्ट डालने के में आरोप पत्र दाखिल कर दिया है।

जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जॉयमाल्या बागची की पीठ ने सोमवार को उस प्राथमिकी को रद्द कर दिया जिसमें क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की गई थी। दूसरी प्राथमिकी के संबंध में पीठ ने मजिस्ट्रेट को उसका संज्ञान लेने से रोकते हुए अंतरिम आदेश पारित किया। याचिकाकर्ता प्रोफेसर खान की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने पीठ को बताया कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि पुलिस ने सोशल मीडिया टिप्पणियों के लिए भारतीय न्याय संहिता की धारा 152 (राष्ट्र की संप्रभुता पर हमला करने वाले अपराधों से संबंधित) का उपयोग किया।

सिब्बल ने आगे कहा कि सुप्रीम कोर्ट अब धारा 152 की सांविधानिकता की जांच कर रहा है। अदालत ने 21 मई को प्रोफेसर खान को अंतरिम जमानत दे दी थी। साथ ही हरियाणा के डीजीपी को एक विशेष जांच दल गठित करने का निर्देश दिया था ताकि इन दोनों ऑनलाइन पोस्टों में प्रयुक्त वाक्यांशों की जटिलता को समग्र रूप से समझा जा सके और कुछ अभिव्यक्तियों का उचित मूल्यांकन किया जा सके।पिछली तारीख पर अदालत ने पूछा था कि हरियाणा पुलिस की एसआईटी गलत दिशा में क्यों जा रही है। उसने कहा था कि एसआईटी का गठन विशेष रूप से दो सोशल मीडिया पोस्टों की जांच के लिए किया था और पूछा था कि दायरा क्यों बढ़ाया जा रहा है। 

18 मई को हुए थे गिरफ्तार 
दो प्राथमिकी दर्ज होने के बाद 18 मई को हरियाणा पुलिस ने प्रोफेसर खान को गिरफ्तार किया था। ऑपरेशन सिंदूर पर उनके विवादास्पद सोशल मीडिया पोस्ट से देश की संप्रभुता और अखंडता को खतरा होने का आरोप है। एक प्राथमिकी हरियाणा राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रेणु भाटिया की शिकायत और दूसरी एक गांव के सरपंच की शिकायत पर सोनीपत जिले की राई पुलिस ने दर्ज की थीं। उन पर भारतीय दंड संहिता की धारा 152 सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!