Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 11 Aug, 2025 06:48 PM

राजीव चौक पर एक मॉडल के साथ अश्लील हरकत करने वाला एक सप्ताह के अंदर ही पुलिस के हत्थे चढ़ गया। आरोपी की पहचान 32 वर्षीय अभिलाश के रूप में हुई। आरोपी मूल रूप से करनाल का रहने वाला है और गुड़गांव की एक कंपनी में असिस्टेंट मैनेजर है।
गुड़गांव,(ब्यूरो): राजीव चौक पर एक मॉडल के साथ अश्लील हरकत करने वाला एक सप्ताह के अंदर ही पुलिस के हत्थे चढ़ गया। आरोपी की पहचान 32 वर्षीय अभिलाश के रूप में हुई। आरोपी मूल रूप से करनाल का रहने वाला है और गुड़गांव की एक कंपनी में असिस्टेंट मैनेजर है। तकनीकी जांच के आधार पर गुड़गांव पुलिस ने उसे सेक्टर-49 से काबू किया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस प्रवक्ता एएसआई संदीप ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपी पिछले एक साल से गुड़गांव के सेक्टर-11 में रह रहा है और उसने गुड़गांव के एक निजी कॉलेज से एमटेक सिविल इंजीनियरिंग से की हुई है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।
आपको बता दें कि गुड़गांव की रहने वाली एक युवती ने बताया था कि वह यूट्यूब इंफ्लुएंसर एवं मॉडल है। वह जयपुर शूटिंग के लिए गई थी। वापस जब वह गुड़गांव आई तो बस ने उसे राजीव चौक पर उतार दिया था। यहां जब वह कैब का इंतजार कर रही थी तो एक मास्क पहने व्यक्ति उसे लगातार घूर रहा था। कुछ देर घूरने के बाद उसने अपनी पैंट की जिम खोलकर अश्लील हरकत करनी शुरू कर दी। इस पर मॉडल ने इसका वीडियो बना लिया। युवती ने आरोप लगाया था कि मामले में उसने पुलिस से भी मदद मांगी थी, लेकिन पुलिस ने उसकी मौके पर ही मदद करने की बजाय थाने में आकर लिखित शिकायत देने के लिए कहा था जिसके बाद मॉडल ने इस पूरे घटनाक्रम और पुलिस की कार्यशैली का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। मामले में पुलिस हरकत में आई थी और सिविल लाइन थाने में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। तकनीकी जांच के लिए अपराध शाखा सेक्टर-17 का भी सहारा लिया गया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आज आरोपी को काबू करते हुए उससे पूछताछ शुरू कर दी है।