दुकानदार की आंखों में मिर्च पाउडर डाल लूटने आया शख्स,नहीं चला जोर तो, सेंधा नमक से भी मुंह पर किए वार...

Edited By Isha, Updated: 10 Aug, 2025 07:02 PM

a man came to rob the shopkeeper by putting chilli powder in his eyes

अंबाला छावनी के पल्लेदार मोहल्ले में एक ज्वेलर्स की दुकान में एक व्यक्ति ने लाल मिर्च पाउडर आँखों में डालकर लूटने का प्रयास किया व दुकान पर रखा सेंधा नमक के डले के साथ उस व्यक्ति ने दुकानदार पर कई बार वार किए।

अंबाला(अमन): अंबाला छावनी के पल्लेदार मोहल्ले में एक ज्वेलर्स की दुकान में एक व्यक्ति ने लाल मिर्च पाउडर आँखों में डालकर लूटने का प्रयास किया व दुकान पर रखा सेंधा नमक के डले के साथ उस व्यक्ति ने दुकानदार पर कई बार वार किए। दुकानदार ने हिम्मत दिखाते हुए हमलावर को दबोचने का प्रयास किया,हल्ला सुनकर पडोसी दुकानदार मौके पर पहुँच गए और हमलावर को दबोच लिया । मौके पर पुलिस भी पहुँच गई और लूटने आये पंजाब के सिख व्यक्ति को पकड़ लिया । थाना SHO अजायब सिंह ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज़ कर आरोपी को कोर्ट में पेश किया है !

अंबाला के पल्लेदार मोहल्ले में जाह्नवी ज्वेलर्स नामक दुकान पर एक व्यक्ति आया और दुकानदार को सोने के टॉप्स दिखाने को कहा। सीसीटीवी फुटेज में ये साफ नज़र आ रहा है कि काफी देर तक सामान देखने के बाद युवक ने अपने बैग से मिर्ची पाउडर निकालकर ज्वेलर् की आँखों में डाल दिया और लूट का प्रयास किया लेकिन सीसीटीवी के मुताबित दुकानदार घायल होने के बाद भी लगातार मुकाबला करता रहा। शोर सुनकर पड़ोस के लोग आ गए और हुए पकड़ लिया।

पीड़ित दुकानदार संजय वर्मा ने बताया कि आरोपी पंजाब का रहने वाला है उसने सेंधा नमक से उनके मुँह पर कई वार किये। उन्होंने बताया कि घायल होने बाद भी उन्होंने उसे पकडे रखा और पड़ोसियों के आने के बाद उसे पकड़ लिया। उन्होंने बताया कि आँखों में जलन होने पर व घायल होने पर उन्हें हस्पताल ले जाया गया जहाँ उनकी आँखे साफ की गई और सिर पर पट्टी बांधी गई।

 

 सुचना मिलते ही SHO थाना सदर अजायब सिंह मौके पर पहुंचे व उस व्यक्ति को हिरासत में लिया।  SHO अजायब ने बताया कि उन्होंने आरोपी पंजाब का रहने वाला है और शिकायतकर्ता संजय वर्मा की दुकान पर वरदात को अंजाम देने कि कोशिश की थी । उन्होंने बताया कि कुछ साल पहले ये विदेश गया था वहां पर किसी केस में ये जेल में रहा और फिर वापिस पंजाब आ गया य। उन्होंने बताया कि आरोपी अपने माता पिता के कहने से बाहर है। उन्होंने बताया कि फिलहाल आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज़ कर लिया हैँ और इसे कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेंगे ।

 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!