Haryana के इस जिले में 2500 एकड़ जमीन जलमगन,  फसल पूरी तरह तबाह...ड्रेन टूटने से हालात हुए खराब

Edited By Isha, Updated: 10 Aug, 2025 04:08 PM

2500 acres of land is submerged in water in this district of haryana

भिवानी जिला के सागवान में भिवानी-घग्घर ड्रेन के दांग गांव की ओर से टूटने के कारण गांव के हालात बहुत ज्यादा खराब हो गए तथा गांव में एक तरह से बाढ की स्थिति पैदा हो गई है। किसानों से प्रशासन से जलभराव की

भिवानी : भिवानी जिला के सागवान में भिवानी-घग्घर ड्रेन के दांग गांव की ओर से टूटने के कारण गांव के हालात बहुत ज्यादा खराब हो गए तथा गांव में एक तरह से बाढ की स्थिति पैदा हो गई है। किसानों से प्रशासन से जलभराव की निकासी करवाने, क्षतिपर्ति पोर्टल खुलवाने, विशेष गिरदावरी करवाने व किसानों को एक लाख रुपये प्रति एकड मुआवजे की मांग की है। इके साथ उन्होंने गांव के लिए पीने का पानी, पशुओं के लिए चारा, जलभराव से मकानों को हुए नुकसान का हजाना देने, प्रभावित पीडि़त मजदूरों को मुआवजा दिलवाया जाए।


किसान नेता कामरेड ओमप्रकाश ने कहा कि गांव की 2500 एकड़ जमीन जलमगन हो गई है। खरीफ फसल पूरी तरह तबाह हो गईं। रबी फसल भी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि बापोड़ा बलियाली रोड पर नजदीक निगाणा फीडर डेन पर पानी उठाने के लिए दो बड़ी मोटरें लगाकर निगाणा फीडर की मोटरों को पानी पहंचाया जाए, तब जाकर सागवान दांग की तरफ पानी रूक सकता है। सिंचाईं मंत्री श्रुति चौशरी ने भीकल गांव का करके संबंधित अधिकारियों को शीन पानी निकासी का आदेश दिया है, परन्तु अभी भी पानी निकासी की प्रक्रिया धीमी है।


उन्होंने कहा कि ड्रेन का पानी ओवरप्लो होकर गंव में घुस गया है। इससे गांव के शमशानघाट, पंचायत घर, आंगनबाड़ी केंद्र अखाड़ा के पास और राजकीय उच्च विद्यलय, वाटर वर्कस समेत तीन से चार फुट पानी भर गया है और अब पानी को पाइप मोटरों से उठा कर तोशाम की तरफ छोड़ा जा रहा है। यह तेज बहाव से आबादा के कछ घरों में घुस गया है। गांव वालों ने अपने कुछ घरों के पास चारों तरफ बांध लगाकर कुछ हद तक पानी को रोक सकता है, परंतु पीछे से भिवानी घग्घर का पानी अभी भी गांव की तरफ आ रहा है, पूरी तरंह बंद नहीं हआ है। दांग कलां व सागवान की पंचायतें आपसी रजामंदी से उस पानी को रोकने की कोशिश कर रही हैं।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!