हरियाणा के सरकारी स्कूलों में फर्जी एडमिशन, सिरसा तक पहुंची CBI की जांच

Edited By Deepak Kumar, Updated: 10 Aug, 2025 05:05 PM

fake admission in government schools in haryana

हरियाणा के सरकारी स्कूलों में चार लाख फर्जी दाखिलों की जांच अब सिरसा के 35 स्कूलों तक पहुंच गई है, जहां 2,938 फर्जी एडमिशन पाए गए थे। सीबीआई ने सात अगस्त को जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखकर 14 स्कूलों के मुखियाओं को चंडीगढ़ मुख्यालय में बुलाया है।

डेस्कः हरियाणा के सरकारी स्कूलों में चार लाख फर्जी दाखिलों की जांच अब सिरसा के 35 स्कूलों तक पहुंच गई है, जहां 2,938 फर्जी एडमिशन पाए गए थे। सीबीआई ने सात अगस्त को जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखकर 14 स्कूलों के मुखियाओं को चंडीगढ़ मुख्यालय में बुलाया है। ये मुखिया 13, 14 और 18 अगस्त को अलग-अलग दिन अपना रिकॉर्ड सीबीआई अधिकारियों के समक्ष पेश करेंगे।

साल 2013 तक हरियाणा के सरकारी स्कूलों में दाखिले मैन्युअली होते थे। लेकिन 2014-15 से बच्चों के आधार कार्ड के साथ एमआईएस पोर्टल पर डाटा अपलोड किया जाने लगा, जिससे दाखिले कम दिखने लगे। इसी कारण 2014-15 और 2015-16 के बीच सिरसा के 35 स्कूलों में 2,938 बच्चों के दाखिले में अंतर पाया गया।

सिरसा के नौ स्कूलों में 100 से लेकर 198 बच्चों के दाखिले का अंतर सबसे ज्यादा है, जिसमें जीपीएस नंबर पांच स्कूल में 198 फर्जी दाखिले शामिल हैं। फर्जी एडमिशन का खुलासा 2015 में हुआ, जब गेस्ट टीचर्स की नौकरी से हटाए जाने के विरोध में मामला सामने आया।

सरकार ने माना है कि 22 लाख दाखिलों में से 4 लाख दाखिले फर्जी हैं। इस पर अदालत ने जांच का आदेश दिया। अदालत ने पाया कि फर्जी दाखिलों के कारण मिड-डे मील, वर्दी और छात्रवृत्ति जैसे लाभों में घोटाला हुआ है। चंडीगढ़ की सीबीआई ने इस मामले में तीन एफआईआर भी दर्ज की हैं।

मुखियाओं को पेश करना होगा ये रिकॉर्ड

  • सत्र 2014-15 और 2015-16 के सभी कक्षाओं और सेक्शनों के मूल उपस्थिति रजिस्टर।
  • प्रवेश और निकासी रजिस्टर जिसमें स्कूल में प्रवेश या त्याग करने वाले छात्रों का विवरण हो।
  • छात्रवृत्ति, मासिक वजीफा, वर्दी, स्टेशनरी, बैग और मिड-डे मील वितरण का विवरण युक्त रजिस्टर।
  • संबंधित स्कूलों के खातों का विवरण, जिसमें लाभार्थी छात्रों को मिलने वाली छात्रवृत्ति और अन्य प्रोत्साहन शामिल हों।
  • 25 सितंबर 2014 से 31 मार्च 2016 तक स्कूल छोड़ने वाले छात्रों का पूरा विवरण, जिसमें नाम, पिता का नाम, पता, कक्षा, त्याग तिथि और कारण शामिल हों।

पहले ये स्कूलों के मुखिया पेश होंगे

13 अगस्त: जीपीएस मलडी, जीपीएस नागोकी, जीएसएसएस डबवाली, जीजीएसएसएस डबवाली, जीजीपीएस वार्ड नंबर 6 ऐलनाबाद, जीपीएस मेहनाखेड़ा

14 अगस्त: जीजीएचएस डिंग, जीपीएस जोधका, जीपीएस नुहियांवाली, जीपीएस कालांवाली मंडी, जीपीएस रानियां, जीजीपीएस नाथोवाला मोहल्ला रानियां

18 अगस्त: जीएचएस महावीर दल, जीपीएस नंबर पांच सिरसा

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!