Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 06 Aug, 2025 08:52 PM

जयपुर से गुड़गांव लौटी एक मॉडल के साथ अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया है। आरोपी ने यह हरकत दिन दहाड़े सबसे व्यस्त एरिया राजीव चौक पर उस वक्त की जब मॉडल अपने घर जाने के लिए कैब का इंतजार कर रही थी।
गुड़गांव,(ब्यूरो): जयपुर से गुड़गांव लौटी एक मॉडल के साथ अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया है। आरोपी ने यह हरकत दिन दहाड़े सबसे व्यस्त एरिया राजीव चौक पर उस वक्त की जब मॉडल अपने घर जाने के लिए कैब का इंतजार कर रही थी। युवक की अश्लील हरकत का मॉडल ने वीडियो बना लिया। मॉडल का आरोप है कि उसने सहायता के लिए पुलिस कंट्रोल रूम और महिला हेल्पलाइन पर भी कॉल किया, लेकिन उसका फोन नहीं लगा।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
वहीं, सोशल मीडिया पर शिकायत देने के बाद भी उसे कोई रेस्पांस नहीं मिला। मॉडल ने आरोप लगाया कि उसने गूगल से नंबर ढूंढकर जब थाने में फोन किया और आपबीती बताई तो पुलिस ने उसे थाने आकर लिखित में शिकायत देने की बात कहकर मामले को रफा-दफा कर दिया। इसके बाद मॉडल ने एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी जिसके बाद गुड़गांव पुलिस हरकत में आई और सिविल लाइन थाने में भारतीय न्याय संहिता की धारा 78, 75(2) के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
वीडियो के जरिए युवती ने बताया कि वह मॉडल है और वह जयपुर से अपने घर गुड़गांव लौटी थी। सुबह करीब 11 बजे उसे बस ने राजीव चौक पर उतार दिया। यहां वह अपनी कैब का इंतजार करने लगी। जब वह कैब का इंतजार कर रही थी तो उसने देखा कि मास्क लगाए एक व्यक्ति उसे लगातार घूर रहा है। इस पर उसने अपने कैब ड्राइवर को फोन किया, लेकिन उसने फोन नहीं उठाया। इसके बाद मॉडल ने नोटिस किया कि जो व्यक्ति उसे घूर रहा है वह अश्लील हरकत करने लगा। उसने अपनी पैंट की जिप खोल दी और प्राइवेट पार्ट को बाहर निकालकर गलत हरकत करने लगा। इस पर मॉडल ने उसकी वीडियो बना ली। मॉडल ने अपने कैब ड्राइवर को कई बार फोन किया, लेकिन उसने फोन नहीं उठाया।
इस पर मॉडल ने दूसरी कैब बुक की और वहां से चली गई। मॉडल ने वीडियो में बताया कि इस दौरान उसने पुलिस कंट्रोल रूम और महिला हेल्पलाइन पर फोन किया, लेकिन कई बार प्रयास के बाद भी फोन कनेक्ट नहीं हुआ। इस पर उन्होंने गूगल से नंबर निकालकर थाने में आपबीती बताई। मॉडल ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उनकी सहायत करने की बजाय कह दिया कि वह थाने में आकर शिकायत दें तभी कोई कार्रवाई होगी। इसके बाद उन्होंने एक वीडियो बनाई और आरोपी की अश्लील हरकत को उसमें उजागर करते हुए गुड़गांव पुलिस और हरियाणा सरकार को टैग करते हुए सोशल मीडिया पर वायरल कर दी।
मॉडल ने अपनी वीडियो के जरिए कैब प्राेवाइडिंग कंपनी पर भी सवालिया निशान खड़े किए। मॉडल ने महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा की बात करने वाली कैब प्रोवाइडिंग कंपनियों को भी आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा कि जब ओला और उबर जैसी कंपनियाें में कैब चलाने वाले ड्राइवर इस तरह की हरकत करते हैं और कैब बुक करने के बाद फोन तक नहीं उठाते हैं तो वह महिला सुरक्षा और सम्मान कहां से करेंगे। वहीं, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद गुड़गांव पुलिस भी हरकत में आ गई है। पुलिस प्रवक्ता एएसआई संदीप ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है। मामले की जांच के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल आरोपी की तलाश के लिए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है।