Edited By Isha, Updated: 06 Aug, 2025 03:43 PM

हरियाणा सरकार लगातार नशे पर लगाम लगाने के लिए काम कर रही है और हरियाणा पुलिस लगातार नशा तस्करों पर लगाम लगाने में जुटी हुई हैं और कल देर रात सोनीपत कुंडली क्राइम ब्रांच की टीम ने गोहाना
सोनीपत ( सन्नी मलिक ): हरियाणा सरकार लगातार नशे पर लगाम लगाने के लिए काम कर रही है और हरियाणा पुलिस लगातार नशा तस्करों पर लगाम लगाने में जुटी हुई हैं और कल देर रात सोनीपत कुंडली क्राइम ब्रांच की टीम ने गोहाना क्षेत्र से हिमाचल के रहने वाले दो तस्करों को करीब 4 किलो पांच सौ ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है देखिए इस रिपोर्ट में।
सोनीपत क्राइम ब्रांच कुंडली की गिरफ्त में आए दोनों युवक हिमाचल प्रदेश के रहने वाले प्रकाश और गुलाब है। ये इन दोनों के कब्जे से पुलिस ने करीब चार किलो पांच सौ ग्राम चरस बरामद की है। ये दोनों कार में सवार होकर सोनीपत और आसपास के जिलों में इसको सप्लाई करने आए थे लेकिन पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया है और दोनो को आज कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा ताकि हरियाणा के नशा तस्करों का खुलासा हो सके।
एसीपी अजीत सिंह ने बताया कि दोनों नशा तस्कर गुलाब और प्रकाश हिमाचल प्रदेश के रहने वाले हैं। इनके कब्जे से चार किलो पांच सौ ग्राम चरस बरामद हुई है , जिसकी इंटरनेशनल मार्केट में कीमत करीब 10 लाख रुपए है ।