Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 05 Aug, 2025 07:34 AM

दिल्ली से गुड़गांव आए एक युवक पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर मौत के घाट उतार दिया। एसपीआर रोड पर सेक्टर-77 में बदमाशों ने देर रात को वारदात को अंजाम दिया।
गुड़गांव, (ब्यूरो): दिल्ली से गुड़गांव आए एक युवक पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर मौत के घाट उतार दिया। एसपीआर रोड पर सेक्टर-77 में बदमाशों ने देर रात को वारदात को अंजाम दिया। घटना में युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस की मानें तो मामले में परिजनों को सूचित कर दिया गया है। केस दर्ज कर जांच की जा रही है। प्रारंभिक तौर पर वारदात के पीछे का कारण प्रॉपर्टी विवाद सामने आया है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस के मुताबिक, दिल्ली के नांगलोई एरिया के रहने वाले रोहित शोकीन (40) अपनी कार लेकर किसी कार्य से गुड़गांव आए थे। रात को वापस लौटते वक्त जब वह सेक्टर-77 में पाम हिल्स सोसाइटी के सामने एसपीआर रोड पर पहुंचे तो बदमाशों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने आधा दर्जन से भी अधिक राउंड फायर किए जिसमें से दो से तीन गोलियां रोहित शोकीन को लग गई। जिसने मौके पर दम तोड़ दिया। घटना के बाद आरोपी फरार हो गए। लोगों ने वारदात की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम को दी। मौके पर पहुंची स्थानीय थाना पुलिस के साथ-साथ अपराध शाखा और क्राइम सीन की टीम ने जांच शुरू कर दी है।
पुलिस प्रवक्ता एएसआई संदीप की मानें तो मामले की जांच की जा रही है। प्रारंभिक तौर पर सामने आया है कि मृतक का प्रॉपर्टी विवाद चल रहा था। इसी विवाद की रंजिश में ही वारदात को अंजाम दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग पुलिस टीमों को लगाया गया है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।