Edited By Yakeen Kumar, Updated: 04 Aug, 2025 10:06 PM

रेलवे ने छह ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेनों की संचालन अवधि में विस्तार किया है। इन ट्रेनों का संचालन पहले एक अगस्त तक किया जाना था जोकि अब
अंबाला : रेलवे ने छह ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेनों की संचालन अवधि में विस्तार किया है। इन ट्रेनों का संचालन पहले एक अगस्त तक किया जाना था जोकि अब 16 अगस्त तक चलेंगी। अंबाला मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक नवीन कुमार झा ने बताया कि धनबाद से जम्मूतवी और चंडीगढ़ के बीच चलने वाली 4 ट्रेनों और राजगीर से उधमपुर के बीच चलने वाली 2 ट्रेनों की संचालन अवधि में विस्तार किया गया है।
रेलवे की तरफ से चलाई गई विशेष ट्रेनों में अभी काफी संख्या में कंफर्म सीटें खाली पड़ी हुई हैं। रेलवे से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर ट्रेन 03309 में 922 सीटें खाली पड़ी हुई हैं। इसी प्रकार 03310 में 46, 03311 में 608, 03312 में 869, 03221 में 822 व ट्रेन नंबर 03222 में 722 सीटें खाली पड़ी हुई हैं।
इन ट्रेनों का हुआ विस्तार
ट्रेन नंबर 03309 धनबाद-जम्मूतवी एक्सप्रेस 12 अगस्त तक चलेगी। इसी प्रकार 03310 जम्मूतवी-धनबाद 13 अगस्त तक, 03221 राजगीर-उधमपुर 11 अगस्त तक, 03222 उधमपुर-राजगीर 13 अगस्त तक, 03311 धनबाद-चंडीगढ़ 15 अगस्त तक और ट्रेन नंबर 03312 चंडीगढ़-धनबाद का संचालन 17 अगस्त तक किया जाएगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)