Haryana Police Bharti:  CM सैनी ने किया बड़ा ऐलान, जल्द ही होगी 950 महिला पुलिसकर्मियों की भर्ती

Edited By Isha, Updated: 16 Dec, 2025 09:53 AM

950 female police officers to be recruited soo

हरियाणा केमुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने महिला पुलिसकर्मियों की संख्या को 15 प्रतिशत से बढ़ाकर 25 प्रतिशत तक करने की घोषणा की है । विभाग में 5750 पुलिसकर्मियों की भर्ती की प्रक्रिया जारी है जिसमें से 950 महिला

चंडीगढ़: हरियाणा केमुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने महिला पुलिसकर्मियों की संख्या को 15 प्रतिशत से बढ़ाकर 25 प्रतिशत तक करने की घोषणा की है । विभाग में 5750 पुलिसकर्मियों की भर्ती की प्रक्रिया जारी है जिसमें से 950 महिला पुलिसकर्मियों की भर्ती शामिल है। सरकार ने पुलिस विभाग को 550 अतिरिक्त महिला कांस्टेबल की भर्ती की स्वीकृति भी दे दी है। सैनी ने कहा कि समय के साथ-साथ पुलिस का एडवांस तकनीक से अपडेट रहना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने प्रदेश में अपराध की दृष्टि से संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए भी आवश्यक हिदायतें दी हैं।


 उन्होंने सोमवार को पंचकूला में 'विकसित भारत-सुरक्षा आयाम' विषय पर आयोजित राज्य स्तरीय सुरक्षा सम्मेलन की अध्यक्षता की। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में हरियाणा पुलिस ने इंटरस्टेट गैंग्स, नशा तस्करों और साइबर अपराध के खिलाफ सफलता प्राप्त की है। ऑपरेशन हॉटस्पोट डोमिनेशन में 12 दिनों में 2 हजार से अधिक अपराधी गिरफ्तार किये गये। ऑपरेशन ट्रेक टाउन में 7 हजार 587 अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया गया है। इसके साथ ही 168 करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति जब्त की गई।
 
 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!