Edited By Isha, Updated: 17 Dec, 2025 11:24 AM

हरियाणा में पुलिस के राज्यव्यापी ऑपरेशन हॉट स्पॉट डोमिनेशन की अवधि एक सप्ताह और बढ़ा दी गई है। अभी तक 1 से 15 दिसंबर 2025 के बीच 15 दिन में प्रदेशभर में 11,122 संवेदनशील हॉटस्पॉट्स पर सघन
चंडीगढ़: हरियाणा में पुलिस के राज्यव्यापी ऑपरेशन हॉट स्पॉट डोमिनेशन की अवधि एक सप्ताह और बढ़ा दी गई है। अभी तक 1 से 15 दिसंबर 2025 के बीच 15 दिन में प्रदेशभर में 11,122 संवेदनशील हॉटस्पॉट्स पर सघन जांच करते हुए पुलिस ने 1213 नए आपराधिक मामले दर्ज किए और 2,899 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस दौरान 54 लाख से अधिक नकदी, नशीले पदार्थ, अवैध हथियार व अपराध में प्रयुक्त वाहन व अन्य सामग्री मिलाकर लगभग 1.8 करोड़ मूल्य का सामान जब्त किया है। अभियान के प्रभाव को देखते हुए हरियाणा पुलिस ने इसको एक सप्ताह के लिए और बढ़ाने का निर्णय लिया है।
पंचकूला में सोमवार को आयोजित राज्यस्तरीय सुरक्षा सम्मेलन में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह के सुपरविजन में चल रहे इस अभियान को सराहा है। पुलिस ने 538 फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा आर्म्स एक्ट के 117 मामलों में 161 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई और 136 अवैध हथियार व 171 जिंदा कारतूस बरामद कर अवैध हथियारों के नेटवर्क को तोड़ा है।