एक सप्ताह और बढ़ा पुलिस का ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन, अब तक 2,899 अपराधी हो चुके गिरफ्तार

Edited By Isha, Updated: 17 Dec, 2025 11:24 AM

police s  hotspot domination  operation has been extended for another week

हरियाणा में पुलिस के राज्यव्यापी ऑपरेशन हॉट स्पॉट डोमिनेशन की अवधि एक सप्ताह और बढ़ा दी गई है। अभी तक 1 से 15 दिसंबर 2025 के बीच 15 दिन में प्रदेशभर में 11,122 संवेदनशील हॉटस्पॉट्स पर सघन

चंडीगढ़: हरियाणा में पुलिस के राज्यव्यापी ऑपरेशन हॉट स्पॉट डोमिनेशन की अवधि एक सप्ताह और बढ़ा दी गई है। अभी तक 1 से 15 दिसंबर 2025 के बीच 15 दिन में प्रदेशभर में 11,122 संवेदनशील हॉटस्पॉट्स पर सघन जांच करते हुए पुलिस ने 1213 नए आपराधिक मामले दर्ज किए और 2,899 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस दौरान 54 लाख से अधिक नकदी, नशीले पदार्थ, अवैध हथियार व अपराध में प्रयुक्त वाहन व अन्य सामग्री मिलाकर लगभग 1.8 करोड़ मूल्य का सामान जब्त किया है। अभियान के प्रभाव को देखते हुए हरियाणा पुलिस ने इसको एक सप्ताह के लिए और बढ़ाने का निर्णय लिया है।

पंचकूला में सोमवार को आयोजित राज्यस्तरीय सुरक्षा सम्मेलन में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह के सुपरविजन में चल रहे इस अभियान को सराहा है। पुलिस ने 538 फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा आर्म्स एक्ट के 117 मामलों में 161 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई और 136 अवैध हथियार व 171 जिंदा कारतूस बरामद कर अवैध हथियारों के नेटवर्क को तोड़ा है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!