Edited By Manisha rana, Updated: 04 Aug, 2025 03:52 PM

टोहाना पुलिस ने हेरोइन तस्करी के एक मामले में किला मोहल्ला के दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है।
टोहाना (सुशील सिंगला) : टोहाना पुलिस ने हेरोइन तस्करी के एक मामले में किला मोहल्ला के दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान राज और सिकंदर के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 6.43 ग्राम हेरोइन बरामद की है।
थाना प्रभारी प्रहलाद सिंह ने बताया कि ऑपरेशन आक्रमण के तहत क्राइम गश्त के दौरान पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी। सूचना में बताया गया था कि एक युवक नशीले पदार्थ की तस्करी कर रहा है। इस सूचना के आधार पर पुलिस टीम किला मोहल्ला पहुंची। वहां पुलिस को एक युवक आता दिखाई दिया। पुलिस को देखकर वह घबरा गया और भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे मौके पर ही पकड़ लिया।
तलाशी के दौरान आरोपी राज के कब्जे से 6.43 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। इस मामले में थाना शहर टोहाना में एनडीपीएस एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। आरोपी राज से पूछताछ करने पर उसके भाई सिकंदर की भी संलिप्तता सामने आई। पुलिस ने बाद में सिकंदर को भी गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों को जल्द ही न्यायालय में पेश किया जाएगा। पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है। आरोपियों से पूछताछ के आधार पर नशा तस्करी के नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भी तलाश जारी है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)