Edited By Isha, Updated: 05 Aug, 2025 08:41 AM

गांव डोभ के चर्चित मगन सुहाग सुसाइड केस में पुलिस ने आरोपी पत्नी दिव्या के महाराष्ट्र पुलिस के कॉन्स्टेबल बॉयफ्रेंड दीपक को भी जांच में शामिल कर लिया है। जानकारी मुताबिक रोहतक पुलिस ने उससे फोन पर बात की है
रोहतक : गांव डोभ के चर्चित मगन सुहाग सुसाइड केस में पुलिस ने आरोपी पत्नी दिव्या के महाराष्ट्र पुलिस के कॉन्स्टेबल बॉयफ्रेंड दीपक को भी जांच में शामिल कर लिया है। जानकारी मुताबिक रोहतक पुलिस ने उससे फोन पर बात की है।
इसमें दीपक ने पूरे केस से पल्ला झाड़ते हुए पूरा ठीकरा दिव्या पर ही फोड़ दिया है। रोहतक पुलिस मुताबिक दीपक ने फोन पर कहा कि दिव्या बार गर्ल है जिसे रुपए देकर वह होटल में बुलाता था। दिव्या उसके ठिकाने से करीब 450 किलोमीटर दूर रहती थी। जिस दिन दिव्या को बुलाना होता था उसे फोन करके बुला लेता था। वह एक कॉल पर आ जाती थी। इससे ज्यादा उसका दिव्या के साथ कोई संबंध नहीं है। मगन के सुसाइड केस से भी उसका कोई ताल्लुक नहीं है।
बता दें कि गांव डोभ निवासी मगन सुहाग ने 18 जून 2025 को वीडियो बनाकर फंदा लगा आत्महत्या कर ली थी। वीडियो में उसने अपनी पत्नी दिव्या और उसके कॉन्स्टेबल बॉयफ्रेंड दीपक पर गंभीर आरोप लगाए। पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर सुनारिया जेल भेज दिया था जबकि दीपक की रोहतक कोर्ट से जमानत अर्जी खारिज कर दी थी। अब उसने हाईकोर्ट में जमानत याचिका लगाई हुई है।
वहीं, रोहतक पुलिस का कहना है कि दीपक के बयान दर्ज कर लिए हैं। 4 सितम्बर को हाईकोर्ट में सुनवाई है जिसमें दीपक के बयान के आधार पर जवाब तैयार करवाया जा रहा है जिसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। थाना बहु अकबरपुर के जांच अधिकारी ए.एस.आई. संजय कुमार मुताबिक इस मामले में आरोपी दीपक की गिरफ्तारी पर हाईकोर्ट ने रोक लगा रखी है लेकिन उसे जांच में शामिल करने के निर्देश दिए थे।
a