Edited By Manisha rana, Updated: 03 Aug, 2025 07:39 AM

गन्नौर क्षेत्र में दर्दनाक सड़क हादसे में 17 वर्षीय छात्र की मौत हो गई। मृतक 17 वर्षीय सक्षम पानीपत का रहने वाला था।
गन्नौर (कपिल सांडिल्या) : गन्नौर क्षेत्र में दर्दनाक सड़क हादसे में 17 वर्षीय छात्र की मौत हो गई। मृतक सक्षम पानीपत का रहने वाला था। सक्षम अपनी कार से किसी काम से दिल्ली जा रहा था। जैसे ही वह जीटी रोड पर चौखी ढाणी के पास पहुंचा तो उसकी कार अचानक डिवाइडर से टकरा गई और पलट गई। हादसे में सक्षम की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही गन्नौर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।
कार का संतुलन बिगड़ने से हुआ हादसा
थाना प्रभारी धीरज कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि गाड़ी का संतुलन बिगड़ने का कारण यह हादसा हुआ। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे स्वजन को सौंप दिया है।
12वीं कक्षा का छात्र था सक्षम
सक्षम 12वीं कक्षा का छात्र था। वह तीन भाई-बहनों में सबसे छोटा था। सक्षम शनिवार की अल सुबह अपने घर से कार लेकर दिल्ली के लिए निकला था। उसकी असमय मृत्यु से पूरे परिवार में मातम पसरा हुआ है। स्वजन ने बताया कि उन्हें यह भी नहीं पता था कि सक्षम घर से कार लेकर कब निकला।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)