Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 29 Jul, 2025 02:00 PM

गुड़गांव में एक बार फिर चेन स्नेचिंग गैंग एक्टिव हो गया है। पिछले 48 घंटे में चेन स्नेचिंग की चार वारदातें सामने आई हैं। अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई वारदात के बाद एक बार फिर शहरवासियों में दहशत का माहौल है। हालांकि पुलिस ने इन चारों ही मामलों में...
गुड़गांव, (ब्यूरो): गुड़गांव में एक बार फिर चेन स्नेचिंग गैंग एक्टिव हो गया है। पिछले 48 घंटे में चेन स्नेचिंग की चार वारदातें सामने आई हैं। अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई वारदात के बाद एक बार फिर शहरवासियों में दहशत का माहौल है। हालांकि पुलिस ने इन चारों ही मामलों में केस तो दर्ज कर लिया है, लेकिन अभी तक एक भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पहला मामला सेक्टर-29 थाना क्षेत्र का है। यहां विकास उपवेजा ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि वह 27 जुलाई को लेजरवैली पार्क के पास से गुजर रहे थे। इस दौरान बाइक सवार बदमाशों ने उसके गले से सोने की चेन छीन ली और फरार हो गए। वहीं, सुशांत लोक थाना पुलिस को दी शिकायत में सुशांत लोक के रहने वाले आशीष कुमार ने बताया कि वह किसी कार्य से सुशांत लोक व्यापार केंद्र गए थे। यहां बाइक सवार बदमाशों ने उसके गले से सोने की चेन छीन ली और फरार हो गए।
उधर, सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर-48 की रहने वाली स्वीटी गुप्ता ने बताया कि बाइक सवार दो बदमाशों ने ओलिव अपार्टमेंट के पास उसके गले से सोने की चेन छीन ली और फरार हो गए। सेक्टर-56 थाना पुलिस को सेक्टर-57 की रहने वाली विद्या सिंह ने बताया कि सेक्टर-57 के पास से बाइक सवार दो बदमाशों ने उसके गले से सोने की चेन छीन ली और फरार हो गए। पुलिस ने इन सभी मामलों में भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। पुलिस की मानें तो आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।