Edited By Gaurav Tiwari, Updated: 21 Jul, 2025 09:19 PM

नगर निगम गुरुग्राम द्वारा शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सोमवार को एक और बड़ी कार्रवाई की गई।
गुड़गांव, (ब्यूरो): नगर निगम गुरुग्राम द्वारा शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सोमवार को एक और बड़ी कार्रवाई की गई। एमसीजी की स्ट्रीट वेंडिंग मैनेजमेंट टीम ने उद्योग विहार फेज-1 व फेज-4, सेक्टर-48 तथा आसपास के क्षेत्रों में सड़कों, फुटपाथों और सार्वजनिक स्थानों से अतिक्रमण हटाने की मुहिम चलाई।
कार्रवाई के दौरान टीम ने रेहड़ी-पटरी, अवैध खोखे, टपरीनुमा ढाबे और शेडनुमा अस्थाई ढांचों को हटाया। अतिक्रमणकारियों द्वारा उपयोग में लाया जा रहा सामान जैसे रेहडिय़ां, तख्त सहित अन्य सामान को जब्त किया गया। साथ ही मौके पर मौजूद लोगों को सख्त चेतावनी दी कि वे दोबारा अतिक्रमण न करें, अन्यथा कानूनी कार्रवाई की जाएगी। निगमायुक्त प्रदीप दहिया के अनुसार गुरुग्राम को साफ-सुथरा और सुचारू यातायात व्यवस्था वाला शहर बनाना एमसीजी का लक्ष्य है। अतिक्रमण केवल यातायात ही नहीं, बल्कि आम नागरिकों की सुरक्षा और सुविधा में भी बाधा है।
नगर निगम की यह मुहिम लगातार जारी रहेगी और बार-बार अतिक्रमण करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय निवासियों ने निगम की इस मुहिम का समर्थन किया और मांग की कि यह कार्रवाई निरंतर होनी चाहिए, ताकि आमजन को सुगम यातायात और स्वच्छ वातावरण मिल सके। नगर निगम ने लोगों से अपील की है कि वे सार्वजनिक स्थलों पर अवैध कब्जे से बचें और यदि कहीं अतिक्रमण हो रहा हो, तो इसकी सूचना तत्काल निगम को दें।