Edited By Manisha rana, Updated: 20 Jul, 2025 04:27 PM

नूंह में बेटे ने 20 रुपए के लिए मां की हत्या कर दी।
नूंह : नशे के लिए लोग कुछ भी करते हैं ऐसा ही एक उदाहरण हरियाणा के नूंह से सामने आया जहां नशे के आदी बेटे ने 20 रुपए के लिए मां की हत्या कर दी। घटना के बाद से आरोपी फरार है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है।
शिकायतकर्ता ने बताया कि उसका भाई जमशेद 19 जुलाई की रात को घर पर था। रात के समय उसने मां से नशे के लिए 20 रुपए मांगे थे, मां ने उसे सुबह रुपए देने की बात कही। जिसके बाद वह गुस्से में आ गया और कुल्हाड़ी से मां पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। आऱोपी की पत्नी के साथ अनबन चल रही है। दोनों के बीच विवाद का कारण भी जमशेद का नशा करना ही है। नशे के कारण उसकी पत्नी 5 साल से मायके में रहती है। हालांकि अभी दोनों के बीच तलाक नहीं हुआ है। शिकायकर्ता ने बताया कि 4 माह पहले उसके पिता की मौत हो चुकी है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)