Edited By Isha, Updated: 05 Sep, 2025 11:19 AM

हिसार आदमपुर रेल मार्ग पर न्योली कलां गांव के पास वीरवार शाम को करीब 4 बजे सिरसा से आ रही कोटा एक्सप्रैस के सामने एक महिला और उसकी 16 वर्षीय बेटी कूद गई, जिस कारण ट्रेन की चपेट में आने से दोनों
हिसार: हिसार आदमपुर रेल मार्ग पर न्योली कलां गांव के पास वीरवार शाम को करीब 4 बजे सिरसा से आ रही कोटा एक्सप्रैस के सामने एक महिला और उसकी 16 वर्षीय बेटी कूद गई, जिस कारण ट्रेन की चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई। दोनों के साथ उनका पालतु कुता भी ट्रेन में चपेट में आ गया। उसकी भी मौत हो गई। रेलवे थाना पुलिस सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। बताया जा रहा है कि मृतका न्योली खुर्द की संतोष और उसकी बेटी भावना हैं। रेलवे थाना पुलिस छानबीन कर रही है।
जानकारी के अनुसार न्योली खुर्द के सुभाष की पत्नी संतोष (45) ने पांच बेटियों और एक बेटे को जन्म दिया। वह पांच बेटियां होने के कारण परेशान रहती थी। वह दोपहर बाद अपनी 16 साल वर्षीय बेटी भावना को साथ लेकर घर से निकली। वे शाम करीब चार बजे न्योली कलां के पास रेलवे लाइन के समीप पहुंची।
जाखोद खेड़ा की तरफ से शहर को जाने वाली ट्रेन आई तो मां-बेटी उसके सामने कूद गई। ट्रेन की चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई। दोनों के साथ उनका पालतु कुता भी चपेट में आ गया और उसकी भी मौत हो गई। बाद में सूचना मिलने पर रेलवे थाना प्रभारी विनोद कुमार टीम समेत मौके पर पहुंचे और दोनों शव कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए। डॉक्टर की टीम शुक्रवार को मोर्चरी में शवों का पोस्टमार्टम करेगी। रेलवे थाना पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।