Edited By Yakeen Kumar, Updated: 04 Sep, 2025 03:36 PM

पुलिस ने बजरंग दल के प्रदेशाध्यक्ष और विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के जिलाध्यक्ष सहित सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
जींद : धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और धमकाने के आरोप में जींद शहर थाना पुलिस ने बजरंग दल के प्रदेशाध्यक्ष हरीश रामकली और विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के जिलाध्यक्ष सुशील सिंगला सहित सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
भिवानी रोड के अजमेर बस्ती निवासी कर्मबीर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह ईसाई धर्म में आस्था रखता है और हर रविवार अपने घर पर प्रार्थना का आयोजन करता है, जिसमें 40-50 लोग शामिल होते हैं। 27 अगस्त को प्रार्थना के दौरान आरोपी वहां पहुंचे और धर्म परिवर्तन का आरोप लगाते हुए धमकी दी। कर्मबीर के अनुसार, उन्होंने कहा कि अगर यहां रहना है तो हिंदू बनकर रहना होगा। अन्य धर्म का प्रचार करने वालों की हड्डियां तोड़ देंगे और इस जगह को हिंदू कॉलोनी बना देंगे।
इन लोगों पर हुआ केस
शिकायत के आधार पर पुलिस ने बजरंग दल प्रदेशाध्यक्ष हरीश रामकली, विहिप जिलाध्यक्ष सुशील सिंगला, प्रांत प्रचार टोली सदस्य नवीन कुमार, जयपाल, चंद्रमोहन, महाबीर और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच अधिकारी महिपाल ने पुष्टि की कि विभिन्न धाराओं में केस दर्ज हुआ है। वहीं, शहर थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि कालोनी निवासियों द्वारा भी शिकायत दी गई है, जिसकी जांच की जा रही है।
आरोपियों का पक्ष
इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए बजरंग दल प्रदेशाध्यक्ष हरीश रामकली ने कहा कि उन्होंने किसी को धमकी नहीं दी। उनका आरोप है कि कर्मबीर बाहरी लोगों को बुलाकर स्थानीय निवासियों का धर्म परिवर्तन करवा रहा है। रामकली ने बताया कि 27 अगस्त को वह विश्व हिंदू परिषद के स्थापना दिवस पर जयपाल के घर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए थे, न कि प्रार्थना स्थल पर।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)