Edited By Isha, Updated: 05 Sep, 2025 03:03 PM

जिला कैथल प्रशासन ने नियमों के उल्लंघन पर सख्त कदम उठाते हुए राजौंद खंड के किछाना गांव की महिला सरपंच सुमन को पद से हटा दिया है। जांच में पाया गया कि सुमन ग्राम पंचायत की सरपंच होने के साथ-साथ
राजौंद: जिला कैथल प्रशासन ने नियमों के उल्लंघन पर सख्त कदम उठाते हुए राजौंद खंड के किछाना गांव की महिला सरपंच सुमन को पद से हटा दिया है। जांच में पाया गया कि सुमन ग्राम पंचायत की सरपंच होने के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग में आशा वर्कर का कार्य भी कर रही थी और दोनों पदों से मानदेय प्राप्त कर रही थी जो नियमानुसार ग्राम पंचायत वर्जित है।
विभाग को शिकायत प्राप्त होते ही जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय सक्रिय हुआ। महिला सरपंच को 7 दिन का नोटिस भेजकर जवाब मांगा गया लेकिन निर्धारित अवधि में कोई जवाब नहीं मिला।
डी.डी.पी.ओ. की ओर से खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी को जांच सौंपी गई। बी. डी.पी.ओ. द्वारा तैयार जांच रिपोर्ट के आधार पर जिला विकास एवं पंचायत विभाग ने सुमन को सरपंच पद से हटाने का आदेश जारी कर दिया। साथ ही खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी को निर्देश दिया गया कि ग्राम पंचायत में बहुमत वाले पंच को अस्थायी रूप से कार्यभार सौंपा जाए ताकि विकास कार्य बाधित न हों। डी.डी.पी.ओ. रितु लाठर ने कहा कि शिकायत मिलने पर नियमानुसार जांच करवाई गई। आरोप सही पाए जाने और जवाब न मिलने पर विभाग ने गांव किछाना की महिला सुमन को सरपंच पद से हटाने की कार्रवाई की है।