Edited By Isha, Updated: 05 Sep, 2025 11:25 AM

दिवाना रेलवे स्टेशन के समीप वीरवार दोपहर को रेलवे की डाउन लाइन पर बीबीएमबी का हाईटेंशन तार टूटकर ओएचई लाइन पर टूटकर गिर गया। तार गिरते ही आई धमाके में की आवाज के बाद रेलवे प्रशासन वह अलर्ट हो गया
पानीपत : दिवाना रेलवे स्टेशन के समीप वीरवार दोपहर को रेलवे की डाउन लाइन पर बीबीएमबी का हाईटेंशन तार टूटकर ओएचई लाइन पर टूटकर गिर गया। तार गिरते ही आई धमाके में की आवाज के बाद रेलवे प्रशासन वह अलर्ट हो गया। तार टूटते ही दिवाना है। स्टेशन के पास पहुंची वंदे भारत को भी रोकना पड़ा।
घटना की सूचना मिलने के बाद करीब सवा एक बजे एसई लोकेश मीना टीम के साथ की मौके पर पहुंचे। कड़ी मशक्कत के बाद करीब पौने तीन बजे ट्रैक को चालू करवाया गया। इस घटना के बाद पानीपत रेलवे स्टेशन पर भी यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ। ट्रेन नंबर 12026 नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस को स्टेशन पर ही सवा दो बजे बजे से तीन बजकर 50 मिनट तक रोकना पड़ा।