Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 26 Aug, 2025 01:57 PM

बिलासपुर थाना एरिया में यूनिवर्सिटी के होस्टल में बीटेक फाइनल ईयर की छात्रा फंदे पर लटकी मिली है। छात्रा मूल रूप से अलवर राजस्थान की रहने वाली थी। देर रात तक रूममेट अपनी एक दोस्त का बर्थडे सेलिब्रेशन करके वापस होस्टल लौटी तो कमरा अंदर से बंद था।
गुड़गांव, (ब्यूरो): बिलासपुर थाना एरिया में यूनिवर्सिटी के होस्टल में बीटेक फाइनल ईयर की छात्रा फंदे पर लटकी मिली है। छात्रा मूल रूप से अलवर राजस्थान की रहने वाली थी। देर रात तक रूममेट अपनी एक दोस्त का बर्थडे सेलिब्रेशन करके वापस होस्टल लौटी तो कमरा अंदर से बंद था। वार्डन और सिक्योरिटी गार्ड ने जब दरवाजा तोड़ा तो अंदर छात्रा फंदे से लटकी मिली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, परिजनों का आरोप है कि उनकी बेटी ने आत्महत्या नहीं की बल्कि उसे मारकर लटकाया गया है क्योंकि फंदे पर लटके हुए जब उन्होंने भूमिका काे देखा तो उसके पैर पूरी तरह से जमीन पर लगे हुए थे। वहीं, मामले में बिलासपुर थाना पुलिस ने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस के मुताबिक, मूल रूप से अलवर की रहने वाली भूमिका बिलासपुर थाना क्षेत्र की मुंजाल यूनिवर्सिटी में बीटेक फाइनल ईयर की छात्रा थी। वह यूनिवर्सिटी के होस्टल में एक अन्य छात्रा के साथ रहती थी। कल रात को भूमिका होस्टल के कमरे में अकेली थी। परिजनों की मानें तो देर रात को जब भूमिका की रूममेट वापस आई तो कमरा अंदर से बंद था। कई बार खटखटाने के बाद भी जब कमरा नहीं खुला तो उसने वार्डन को बुलाया। वार्डन ने सिक्योरिटी गार्ड की मदद से दरवाजा तोड़ा तो अंदर भूमिका एक कील के सहारे चुन्नी का फंदा लगाकर लटकी मिली।
भूमिका के मौसा ने बताया कि जब रात करीब साढ़े 12 बजे यूनिवर्सिटी प्रबंधन को भूमिका फंदे पर लटकी मिली थी तो उन्होंने रात करीब साढ़े तीन बजे भूमिका ही तबीयत ज्यादा खराब होने की बात कहकर उसके परिजनों को सूचना क्यों दी। इसके अलावा पुलिस को भी बुलाने में यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने काफी देर की। भूमिका की मां व अन्य परिजन मौके पर पहुंचे और उन्होंने भूमिका को फंदे पर लटके देखा तो उन्होंने पाया कि भूमिका के पैर पूरी तरह से जमीन पर टच हैं जिससे लगता है कि उसने आत्महत्या नहीं की बल्कि उसे मारकर लटकाया गया है। फिलहाल भूमिका की मौत के पीछे क्या कारण है इसकी वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है।
वहीं, जानकारी यह भी मिली है कि यूनिवर्सिटी के कुछ छात्र भूमिका को परेशान कर रहे थे जिसके कारण भूमिका ने यह कदम उठाया है। वहीं, मामले में जब बिलासपुर थाना प्रभारी से बात करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने इस मामले में कोई भी जवाब नहीं दिया। फिलहाल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही पुलिस आगामी कार्रवाई करेगी।