Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 11 Aug, 2025 07:16 PM

हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने आज गुरुग्राम में पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) के अधिकारियों के साथ एक विस्तृत बैठक की।
गुड़गांव, (ब्यूरो): हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने आज गुरुग्राम में पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) के अधिकारियों के साथ एक विस्तृत बैठक की। इस बैठक का उद्देश्य प्राधिकरण के कामकाज की समीक्षा, लंबित मुद्दों के समाधान, बजट की स्थिति तथा नई एवं चल रही परियोजनाओं की प्रगति का मूल्यांकन करना था।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने बैठक में न्यू और ओल्ड गुरुग्राम में प्रस्तावित ई-लाइब्रेरी परियोजनाओं की प्रगति पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों से पूरी जानकारी लेते हुए कहा कि ज्ञान और तकनीक के इस युग में ई-लाइब्रेरी जैसी आधुनिक सुविधाएं युवाओं और विद्यार्थियों के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। एचएसवीपी अधिकारियों ने कैबिनेट मंत्री को अवगत कराया कि न्यू गुरुग्राम के सेक्टर 56 में इस परियोजना के लिए एक एकड़ भूमि चिन्हित कर ली गई है, जबकि ओल्ड गुरुग्राम में भूमि चिन्हित करने का कार्य प्रगति पर है। उद्योग मंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे इस परियोजना को प्राथमिकता के साथ आगे बढ़ाएं ताकि जल्द से जल्द इन दोनों क्षेत्रों में ई-लाइब्रेरी का शुभारंभ हो सके।
बैठक में सेक्टर 57 में प्रस्तावित कम्युनिटी सेंटर की स्थिति पर भी चर्चा हुई। एचएसवीपी अधिकारियों ने बताया कि कम्युनिटी सेंटर के लिए आवश्यक जमीन चिन्हित कर ली गई है और अगले तीन महीनों के भीतर धरातल पर निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। इसके अलावा, पटौदी में प्रस्तावित कॉलेज भवन निर्माण की प्रगति पर भी विस्तार से चर्चा हुई। कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह को बताया गया कि कॉलेज के लिए कंसलटेंट की नियुक्ति कर दी गई है और ड्राइंग पूरी होने के बाद निर्माण के लिए आवश्यक लागत का एस्टीमेट तैयार किया जाएगा। इसके साथ ही, मंत्री ने सेक्टर 37 औद्योगिक क्षेत्र में सड़कों के जीर्णोद्धार कार्य पर जोर देते हुए कहा कि इस क्षेत्र की सड़कें सुचारु रूप से संचालित होनी चाहिए ताकि उद्योगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। एचएसवीपी अधिकारियों ने बताया कि इस जीर्णोद्धार कार्य के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई है और 15 सितंबर के बाद कार्य का शुभारंभ कर दिया जाएगा।
कैबिनेट मंत्री ने बैठक के दौरान हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, गुरुग्राम के कार्य संचालन पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्राधिकरण अपने निर्धारित लक्ष्यों को प्रभावी तरीके से पूरा करने के लिए योजनाओं की गुणवत्ता और समयबद्धता पर विशेष ध्यान दे। इसके साथ ही, उन्होंने नगर निगम और गुरुग्राम मास्टर प्लान प्राधिकरण (जीएमडीए) को सेक्टर एवं सड़कों के हस्तांतरण को लेकर लंबित मामलों को शीघ्रता से सुलझाने पर जोर दिया ताकि शहरी प्रशासन की दक्षता में सुधार हो सके।
बैठक में भूमि अधिग्रहण, मुआवजा वितरण एवं भूमि पर कब्जे से संबंधित मुकदमों की स्थिति की भी समीक्षा की गई। राव नरबीर सिंह ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी विवादों का त्वरित और न्यायसंगत समाधान सुनिश्चित किया जाए, ताकि विकास कार्यों में कोई बाधा न आए। वित्तीय वर्ष 2024-25 तथा 2025-26 के लिए बजट की समीक्षा के दौरान उद्योग मंत्री ने कहा कि उपलब्ध संसाधनों का अधिकतम उपयोग करते हुए प्राथमिकताओं के अनुसार योजनाओं को क्रियान्वित किया जाए। उन्होंने बजट नियोजन में पारदर्शिता और व्यय की निगरानी को जरूरी बताया ताकि योजनाएं प्रभावी और समुचित रूप से पूरी हों।
बैठक में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण गुरुग्राम की प्रशासक वैशाली सिंह, एस्टेट ऑफिसर -1 राकेश सैनी, एस्टेट ऑफिसर -2 अनुपमा मलिक, अधीक्षण अभियंता मनोज सैनी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।