कचरा निस्तारण पहुंचे ULB मंत्री विपुल गोयल, जानें क्या दिए अधिकारियों को निर्देश

Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 28 Jul, 2025 02:56 PM

ulb minister visited bandhwari waste treatment plant

हरियाणा सरकार के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल ने सोमवार को गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड स्थित बंधवाड़ी कचरा प्रबंधन साइट का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने नगर निगम गुरुग्राम द्वारा यहां किए जा रहे सौंदर्यीकरण, व्यू कटर लगाने, और अन्य सुधार कार्यों...

गुड़गांव, (ब्यूरो): हरियाणा सरकार के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल ने सोमवार को गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड स्थित बंधवाड़ी कचरा प्रबंधन साइट का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने नगर निगम गुरुग्राम द्वारा यहां किए जा रहे सौंदर्यीकरण, व्यू कटर लगाने, और अन्य सुधार कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मंत्री ने अधिकारियों को विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए और कार्यों की प्रगति की समीक्षा की।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 

 

निकाय मंत्री ने कचरा प्रबंधन प्लांट में उत्पन्न लीचेट के सही निस्तारण को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। उन्होंने लिगेसी वेस्ट के निस्तारण के लिए टेंडर प्रक्रिया तेजी से शुरू करने की बात भी कही। नगर निगम गुरुग्राम द्वारा 14 जुलाई से 2 करोड़ रुपये की लागत से व्यू कटर, चारदीवारी और नाले के निर्माण का कार्य शुरू कर दिया गया है। साइट की सीमा पर सबसे पहले व्यू कटर लगाए गए हैं ताकि लैंडफिल दृश्य को बाहरी क्षेत्र से छिपाया जा सके। इसके अलावा, लीचेट को निकटतम सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट तक टैंकरों के माध्यम से ले जाया जा रहा है। इसकी मात्रा को देखते हुए 63 लाख रुपये की लागत का एक नया प्रस्ताव भी तैयार किया गया है।

 

निगमायुक्त ने बताया कि 18 जुलाई को 2.45 करोड़ रुपये की लागत से एक नया टेंडर भी लगाया गया है, जिसमें 15 मीटर चौड़ी और 400 मीटर लंबी सीसी रोड, आरसीसी ड्रेन और अतिरिक्त धर्म कांटे की स्थापना शामिल है। यह ट्रकों की आवाजाही और गार्बेज ट्रकों की लंबी कतारों को कम करने में सहायक होगा। डीजी सेट की स्थापना से निरंतर बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की गई है।

 

निकाय मंत्री ने घोषणा की कि रविवार, 4 अगस्त को साइट के मुख्य सड़क और व्यू कटर के बीच के क्षेत्र में बड़े पैमाने पर पौधारोपण अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस अभियान में जनप्रतिनिधियों सहित स्थानीय गणमान्य नागरिकों को आमंत्रित किया जाए। इससे पहले मिट्टी डालने, क्यारियों के निर्माण और भूमि की तैयारी का कार्य पूरा करना सुनिश्चित करें।

 

नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त प्रदीप दहिया ने बताया कि प्लांट के सौंदर्यीकरण की दिशा में कार्य तेज गति से चल रहा है। यहां पर न केवल पर्यावरणीय दृष्टिकोण से सुधार किया जा रहा है, बल्कि आमजन के लिए दृश्य रूप से आकर्षक स्थल बनाने की दिशा में भी प्रयास जारी हैं। प्लांट के सामने सडक़ की ओर व्यू कटर लगाकर दृश्य को ढकने का कार्य पूरा कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि पौधारोपण, झाडिय़ां लगाने, फेंसिंग, ट्री गार्ड, सतही टर्फिंग और लैंडस्केपिंग जैसे कार्यों के लिए 96 लाख रुपये की अनुमानित लागत से टेंडर लगाया हुआ है, जो 29 जुलाई को खोला जाएगा।

 

इस मौके पर फरीदाबाद निगमायुक्त धीरेन्द्र खडगटा, गुरुग्राम निगमायुक्त प्रदीप दहिया, अतिरिक्त निगमायुक्त रविन्द्र यादव, एमसीएफ के एडिशनल म्यूनिसिपल कमिश्नर डॉ. विजयपाल यादव, संयुक्त आयुक्त रविन्द्र मलिक व डॉ. प्रीतपाल सिंह और एमसीजी चीफ इंजीनियर विजय ढाका सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!