सफाई व्यवस्था को लेकर मेयर ने अधिकारियों को दिए निर्देश

Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 23 Jul, 2025 04:35 PM

mayor take meeting with mcg officials

नगर निगम गुरुग्राम की मेयर राजरानी मल्होत्रा के कार्यालय में बुधवार को नगर निगमायुक्त प्रदीप दहिया अपने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ पहुंचे। यहां आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक में शहर की सफाई व्यवस्था, नियमित कचरा उठान और सीवरेज जैसी बुनियादी सुविधाओं को...

गुड़गांव, (ब्यूरो):  नगर निगम गुरुग्राम की मेयर राजरानी मल्होत्रा के कार्यालय में बुधवार को नगर निगमायुक्त प्रदीप दहिया अपने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ पहुंचे। यहां आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक में शहर की सफाई व्यवस्था, नियमित कचरा उठान और सीवरेज जैसी बुनियादी सुविधाओं को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में मेयर ने अधिकारियों को कई अहम दिशा-निर्देश दिए ताकि शहर को और अधिक स्वच्छ और व्यवस्थित बनाया जा सके। यह बैठक नगर निगम गुरुग्राम द्वारा शहरी विकास और नागरिक सुविधाओं को बेहतर बनाने की दिशा में एक अहम कदम है। आने वाले समय में योजनाओं के लागू होने से शहर में साफ-सफाई और बुनियादी ढांचे में व्यापक सुधार की उम्मीद है।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 


बैठक के दौरान निगमायुक्त प्रदीप दहिया ने जानकारी दी कि डोर-टू-डोर कचरा एकत्रीकरण योजना को राज्य सरकार से स्वीकृति मिल गई है और इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि निगम का लक्ष्य है कि इस योजना को दिसंबर माह से पहले प्रभावी रूप से लागू कर दिया जाए। वर्तमान में नगर निगम के चारों जोन में चार अलग-अलग एजेंसियों को यह कार्य सौंपा गया है और एजेंसियों को वाहनों की संख्या बढ़ाने का निर्देश भी दिया गया है। उन्होंने बंधवाड़ी में किए जा रहे सौंदर्यीकरण कार्य की भी जानकारी दी।


बैठक में बताया गया कि राजेंद्रा पार्क एवं आसपास की कॉलोनियों में लंबे समय से चल रही सीवरेज समस्या के स्थाई समाधान हेतु काम शुरू कर दिया गया है। इसके अंतर्गत सराय अलावर्दी से लेकर जहाजगढ़ एसटीपी तक नई बड़ी सीवरेज लाइन बिछाई जाएगी। इस परियोजना को तेज गति से पूरा करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए गए हैं।
 

नगर निगम ने रोड स्वीपिंग मशीनों की निगरानी प्रणाली को आम जनता के लिए ऑनलाइन उपलब्ध करा दिया है। अब शहरवासी भी इन मशीनों की गतिविधियों को देख रहे हैं। इस कदम से निगरानी व्यवस्था में पारदर्शिता आएगी और गुणवत्ता में भी सुधार होगा।


बैठक में उपस्थित निगम पार्षदों से चर्चा के दौरान यह निर्णय लिया गया कि हर पार्षद अपने वार्ड में सप्ताह में एक दिन नागरिकों के सहयोग से विशेष स्वच्छता अभियान चलाएंगे। इस पहल से आम जनता में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और जन-सहभागिता से स्वच्छता अभियान को नई दिशा मिलेगी। मेयर राजरानी मल्होत्रा ने कहा कि शहर में स्वच्छता व्यवस्था की मजबूती सर्वोपरि है। डोर-टू-डोर कचरा उठान कार्य को पूर्णत: व्यवस्थित और समयबद्ध बनाना हमारी प्राथमिकता है। सफाई कर्मियों के लिए पर्याप्त सफाई उपकरण और संसाधन उपलब्ध कराने की बात दोहराई।

निगमायुक्त प्रदीप दहिया ने कहा कि नगर निगम गुरुग्राम की प्राथमिकता है कि प्रत्येक नागरिक को स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण मिले। हम सभी परियोजनाओं को समयबद्ध तरीके से क्रियान्वित करेंगे और जनता को इसका सीधा लाभ मिलेगा। इस मौके पर अतिरिक्त निगमायुक्त यश जालुका व रविन्द्र यादव, संयुक्त आयुक्त डा. नरेश कुमार, विशाल कुमार, डा. जयवीर यादव, डा. प्रीतपाल सिंह व रविन्द्र मलिक, चीफ इंजीनियर विजय ढ़ाका सहित कई निगम पार्षद उपस्थित थे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!