टेनिस खिलाड़ी राधिका मर्डर केस- अभिनेता इनामुल हक ने लाइव सेशन में दी सफाई

Edited By Gaurav Tiwari, Updated: 15 Jul, 2025 08:48 PM

tennis player radhika murder case

टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव मर्डर केस में एक्टर इनामुल हक ने लाइव सेशन में अपनी ओर से तीसरी बार सफाई देते हुए कहा कि इस मामले को लव जिहाद से जोड़ना गलत है।

गुड़गांव, (ब्यूरो): टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव मर्डर केस में एक्टर इनामुल हक ने लाइव सेशन में अपनी ओर से तीसरी बार सफाई देते हुए कहा कि इस मामले को लव जिहाद से जोड़ना गलत है। करीब 53 मिनट के लाइव सेशन में उन्होंने कहा कि राधिका के साथ उनका कोई निजी संबंध नहीं था। अपनी मां की कसम खाकर इनामुल ने अपने रिश्ते को लेकर सफाई दी।


दरअसल, राधिका मर्डर केस में जब इनामुल हक के साथ रिलेशनशिप पर सवाल उठे तो वे चार दिन पहले मीडिया के सामने आए थे। लेकिन इसके बाद भी सोशल मीडिया पर उनको लेकर सवाल नहीं थमे तो 24 घंटे के भीतर दूसरी बार सफाई दी। जबकि, गुडग़ांव पुलिस की तरफ से उन्हें इन्वेस्टिगेशन में भी शामिल नहीं किया गया। इसके बावजूद राधिका के साथ उनके रिलेशन को लेकर सवाल उठाने पर इनामुल हक कहा कि उन्होंने कई न्यूज चैनलों को इंटरव्यू दिया। लेकिन फिर भी लोग सवाल कर रहे हैं। इसलिए उन्होंने सोशल मीडिया पर लाइव आकर बात रखने का फैसला किया।


रात को सो नहीं पा रहे और खाना नहीं खा पा रहे:
उन्होंने कहा कि राधिका की मौत के बाद से वे रात को सो नहीं पा रहे और खाना नहीं खा पा रहे हैं। सोशल मीडिया पर जिस तरह से लोग राधिका यादव की हत्या के बाद हिंदू-मुस्लिम एंगल जोडक़र एक मासूम की छवि खराब कर रहे हैं। इससे वे काफी परेशान और हैरान हैं। इनामुल हक ने सबसे अधिक पीड़ा इस बात पर जताई कि कुछ लोग सोशल मीडिया पर कह रहे हैं कि राधिका के पिता ने सही किया। उन्होंने कहा, यह सुनकर मेरा दिल बहुत दुखता है। जो लडक़ी अब इस दुनिया में नहीं है, उसके लिए लोग अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे हैं।


ढ़ाई साल पहले टीपीएल में हुई मुलाकात:
इनामुल हक ने कहा कि उनके और राधिका के बीच सिर्फ प्रोफेशनल जान-पहचान थी। राधिका से उनकी पहली मुलाकात करीब ढाई साल पहले दिल्ली में एक टेनिस टूर्नामेंट (टेनिस प्रीमियर लीग) के दौरान हुई थी। वह टूर्नामेंट की शूटिंग कर रहे थे और वहीं उनकी टीम को राधिका की कैमरा लुकिंग अच्छी लगी। बाद में राधिका ने एक्टिंग में रुचि जताई तो उन्होंने कहा था कि भविष्य में कोई अवसर आया तो बताऊंगा।


वॉट्सऐप ग्रुप में कास्टिंग, जूम कॉल पर किया फाइनल:
इनामुल ने बताया कि कारवां सॉन्ग में एक्टिंग के लिए राधिका से उसने खुद संपर्क नहीं किया था, क्योंकि उस समय तक वे खुद एक्टर के रूप में कन्फर्म नहीं थे। जब उनका एक्टर के लिए सिलेक्ट हुआ तब डायरेक्टर ने कहा कि राधिका आपकी उम्र के हिसाब से फिट है। इसलिए, आप उनसे पूछ सकते हैं। कास्टिंग एक वॉट्सऐप ग्रुप में हो रही थी। डायरेक्टर के साथ जूम कॉल के बाद राधिका को इस भूमिका के लिए फाइनल कर लिया गया।


राधिका ने नहीं किया था सॉन्ग का प्रचार:
इनाम ने कहा कि हमने गाना सामान्य रूप से शूट किया। उसके बाद, मुझे नहीं पता कि क्या हुआ। राधिका ने इस सॉन्ग का प्रचार भी नहीं किया। मैं राधिका से केवल 2 बार मिला, एक बार टेनिस टीम मीटिंग के दौरान और दूसरी बार शूटिंग के दौरान। वीडियो रिलीज होने के तुरंत बाद राधिका ने एक इंस्टाग्राम स्टोरी पोस्ट की थी, जिसमें बताया था कि उनके दादाजी का निधन हो गया है। इसलिए, मुझे लगा कि वह इसी वजह से गाने का प्रचार नहीं कर रही है।


दो साल पहले रीलीज हुआ कारवां वीडियो:
इनामुल ने बताया था कि जिस वीडियो कारवां में राधिका और मैंने एक्टिंग की है, वह 2 साल पहले बनाकर रिलीज किया गया था। मगर, हम इसे दोबारा किसी दूसरे कलाकार के साथ फिर से रिलीज करना चाहते थे। वीडियो के लिए उन्होंने राधिका से संपर्क किया था। राधिका ने अपने पिता को कारवां गाना सुनाया और राधिका ने सेट पर मुझे बताया था कि उनके पिता को यह गाना बहुत पसंद आया है। राधिका की मां भी उनके साथ सेट पर आई थीं।


राधिका ने डिलीट कर दिया था अपना अकाउंट:
राधिका की हत्या के बाद वायरल वीडियो पर इनाम ने कहा, ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि राधिका ने अपना अकाउंट डिलीट कर दिया था। उसकी इंटरनेट पर जो फुटेज है, वह सिर्फ मेरे गाने का है। अगर उसका अकाउंट खुला होता और सभी रील्स देख पाते, तो सिर्फ मैं ही खबरों में नहीं होता। मेरी राधिका से कोई बात नहीं हुई। हमारी बातचीत बस यहीं तक सीमित रहती थी कि हम ये शूट कर रहे हैं या वो। मुझे उनकी मां का नाम भी नहीं पता था, मुझे सिर्फ राधिका का नाम पता था। मैं उनके पिता को भी नहीं जानता था। इस वीडियो के बाद हमने साथ काम नहीं किया। हो सकता है कि वो एक्टिंग नहीं करना चाहती थी।


वीडियो में किसी और एक्टर को लेना चाहता था:
इनाम ने बताया कि हम वीडियो के अंतिम परिणाम से पूरी तरह संतुष्ट नहीं थे। मैं उस म्यूजिक वीडियो को हटाकर किसी और जाने-माने एक्टर के साथ इसे फिर से रिलीज करना चाहता था क्योंकि मुझे उसमें अपना लुक पसंद नहीं आया था। हमारे डायरेक्टर अली अहमद, विज्ञापन उद्योग में बहुत प्रसिद्ध हैं। कनाडा में रहने वाले जीशान मेरे जानकार थे। उन्हें गाना पसंद आया और वे वीडियो में एक्टिंग करने वाले थे। आखिरी समय में, उन्होंने यह कहकर मना कर दिया कि उनके परिवार, उनकी पत्नी ने इसकी अनुमति नहीं दी। यह शूटिंग से एक दिन पहले हुआ। फिर सब कुछ जल्दी हुआ, हमने राधिका को फाइनल कर लिया। मैंने दिल्ली से खरीदारी की।


सोशल मीडिया से राधिका की नहीं थी कमाई:
वीडियो को लेकर राधिका के पिता की नाराजगी पर इनाम ने कहा कि मुझे कारवां सॉन्ग के बाद राधिका के किसी भी वीडियो के बनने की जानकारी नहीं है। कई लोग सोचते हैं कि जब कोई रील बनाता है, तो उसे बहुत पैसा मिलता है, लेकिन राधिका के फॉलोअर्स ज्यादा नहीं थे। मुझे लगता है कि वह सोशल मीडिया से कुछ नहीं कमा रही थी। हम सामान्य रूप से ही सहयोग करते थे और हमने उसे वीडियो के लिए कुछ भी भुगतान नहीं किया, केवल कन्वेंस राशि दी।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!