Edited By Yakeen Kumar, Updated: 21 Jul, 2025 07:05 PM

सोनीपत की एंटी गैंगस्टर यूनिट के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। टीम ने 5 हजार रूपये के इनामी पूर्व सरपंच को गिरफ्तार किया है। सरपंच अपराध कर विदेश भाग गया था लेकिन उसके बाद भी टीम ने सरपंच को गिरफ्तार कर लिया है।
सोनीपत (सन्नी मलिक) : सोनीपत की एंटी गैंगस्टर यूनिट के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। टीम ने 5 हजार रूपये के इनामी पूर्व सरपंच को गिरफ्तार किया है। सरपंच अपराध कर विदेश भाग गया था लेकिन उसके बाद भी टीम ने सरपंच को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।
एसीपी क्राइम राजपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव पिपली का पूर्व सरपंच रामनिवास ने बीती 30 जून 2023 को गांव में शराब का ठेका खोलने को लेकर अजय और धर्मेंद्र नाम के ठेकेदारों से रंगदारी मांगी थी और रंगदारी ने देने पर आरोपी ने झगड़ा किया और फिर गोलियां भी चलाई थी। इस वारदात में पूर्व सरपंच रामनिवास भी घायल हुआ था। जिसे किसी निजी हॉस्पिटल में भर्ती हुआ था। मौके का फायदा उठाकर पूर्व सरपंच जम्मू-कश्मीर में भाग गया और जम्मू कश्मीर के रास्ते अमेरिका भाग गया। तब से पूर्व सरपंच फरार चल रहा था।
एयरपोर्ट से फरार हो गया था आरोपी
एसीपी क्राइम राजपाल ने बताया कि आरोपी रामनिवास को अमेरिका में अवैध तरीके से पहुंचने के कारण गिरफ्तार कर लिया था। जब अमेरिका द्वारा अवैध तरीके से रहने वाले लोगों को वापस भेजा गया तो पूर्व सरपंच रामनिवास को भी वापस भेज दिया गया। भारत पहुंचने पर रामनिवास एयरपोर्ट से फरार होने में कामयाब हो गया था। जिसके बाद स्पेशल एंटी गैंगस्टर टीम ने रामनिवास को गिरफ्तार किया। रामनिवास पर पहले भी हत्या और हत्या के प्रयास के मामले दर्ज हैं। आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)