Edited By Manisha rana, Updated: 23 Jul, 2025 03:58 PM

झज्जर के गांव महराणा के पास अचानक ट्रेन की चपेट में आने से डाक कांवड़िए की मौत हो गई।
झज्जर (दिनेश मेहरा) : झज्जर के गांव महराणा के पास अचानक ट्रेन की चपेट में आने से डाक कांवड़िए की मौत हो गई। हादसे की सूचना रेलवे पुलिस को दी गई और सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने इस मामले में तत्परता से कार्रवाई करते हुए मृतक कांवडिए के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल भिजवा दिया।
जानकारी अनुसार मृतक की पहचान 39 वर्षीय देवेंद्र पुत्र पप्पू निवासी गांव बिरोहड़ जिला झज्जर के रूप में हुई है। मृतक देवेंद्र विवाहित था जिसका एक 5 साल का और एक 3 साल का बेटा है। देवेंद्र राजस्व विभाग चरखी दादरी में पटवारी के पद पर तैनात था और 17 जुलाई को गांव के युवाओं के साथ हरिद्वार डाक कावड़ लेने गया था। हरिद्वार से गंगाजल लेकर गांव लौटते समय महराणा गांव के पास अचानक ट्रेन की चपेट में आने से हादसे का शिकार हो गया। इस हादसे के कारण पूरे बिरोहड़ गांव में मातम पसरा हुआ है।
झज्जर रेलवे पुलिस चौकी से प्रभारी राज सिंह एसआई ने बताया कि मंगलवार को सूचना मिली थी कि महराणा रेलवे फाटक के पास अचानक ट्रेन की चपेट में आने से एक डाक कांवड़िए की मौत हुई है जिस सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में भिजवाया गया था और आज पुलिस ने इस मामले में मृतक देवेंद्र के पिता के बयान पर इत्तेफाकिया कार्रवाई करते हुए मृतक का नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद शव परिजनों के हवाले किया गया है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)