Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 21 Jul, 2025 08:21 PM

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा ग्रुप सी के पदों की भर्ती के लिए आगामी 26 व 27 जुलाई को आयोजित होने वाली सीईटी परीक्षा के लिए गुरुग्राम जिला में 107 शिक्षण संस्थाओं में 145 परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे।
गुड़गांव, (ब्यूरो): हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा ग्रुप सी के पदों की भर्ती के लिए आगामी 26 व 27 जुलाई को आयोजित होने वाली सीईटी परीक्षा के लिए गुरुग्राम जिला में 107 शिक्षण संस्थाओं में 145 परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। दोनों दिन चार अलग-अलग सत्रों में आयोजित होने वाली परीक्षा के एक सत्र में 36,372 परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था होगी।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
जिला प्रशासन द्वारा जिला में नकल रहित व पारदर्शी तरीके से परीक्षा संपन्न कराने व परीक्षार्थियों की सुविधा से जुड़े आवश्यक इंतजामों को लेकर तैयारियां निरंतर जारी है। डीसी अजय कुमार ने सोमवार की शाम लघु सचिवालय स्थित कांफ्रेंस हॉल में परीक्षा से जुड़ी तैयारियों की अधिकारियों की बैठक में समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जिला के सभी एसडीएम अपने-अपने एरिया में परीक्षा को लेकर सभी आवश्यक इंतजामों की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे।
डीसी ने कहा कि परीक्षा में बैठने वाले अभ्यर्थियों के लिए परिवहन व्यवस्था सुनिश्चित होनी चाहिए। इसके लिए कलस्टर बनाकर परीक्षा केंद्रों तक अभ्यर्थियों को समय रहते पहुंचाया जाए। जिला में 26 व 27 जुलाई को पहले सत्र की परीक्षा प्रात: 10 से 11.45 बजे तक तथा दूसरी दोपहर बाद 3.15 बजे से शाम पांच बजे तक होगी। इन परीक्षा केंद्रों में प्रवेश हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा निर्धारित समय के अनुसार होगा। उन्होंने बताया कि गुरुग्राम जिला से परीक्षा के लिए आवेदन करने वालों को परीक्षा केंद्र फरीदाबाद जिले में होंगे। फरीदाबाद जिले के लिए 26 और 27 जुलाई की सुबह गुरुग्राम बस स्टैंड से चार बजे से जबकि सोहना और पटौदी बस स्टैंड से पांच बजे से बस सेवा आरंभ होगी।
इसके अतिरिक्त नए गुरुग्राम एरिया से भी बस सेवा फरीदाबाद के लिए आरंभ होगी। वहीं बाहर से आने वाले परीक्षार्थियों के लिए जिला के भीतर शटल सेवा ताऊ देवी लाल स्टेडियम, सेक्टर-29 स्थित जिमखाना क्लब के समीप से, मानेसर में आईएमटी चौक के पास से बसें उपलब्ध होंगी। वहीं फरीदाबाद जिला में एनआईटी व बल्लभगढ़ बस स्टैंड तथा सेक्टर 12 में लोकल बस सेवा उपलब्ध होंगी। इस अवसर पर एडीसी वत्सल वशिष्ठ, परिवहन विभाग के महाप्रबंधक भारत भूषण गोगिया, गुरुग्राम के एसडीएम परमजीत चहल, बादशाहपुर के एसडीएम संजीव सिंगला, पटौदी के एसडीएम दिनेश लुहाच, मानेसर के एसडीएम दर्शन यादव, हिपा की संयुक्त निदेशक ज्योति, टीएम रोडवेज रितु शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी इंदू बोकन व एमवीओ हरेंद्र वीर आदि अधिकारी उपस्थित रहे।