अपर द्वारका एक्सप्रेसवे पर जीएमडीए बना रहा बस अड्डा, 150 बसों की होगी क्षमता

Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 22 Aug, 2025 03:10 PM

gmda constructed new bus stan on upper dwarka expressway

गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण शहर में सार्वजनिक परिवहन अवसंरचना को और मजबूत बनाने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठा रहा है। जीएमडीए सेक्टर-103 में अत्याधुनिक बस डिपो का विकास करने जा रहा है, जो अपर द्वारका एक्सप्रेसवे पर स्थित है।

गुड़गांव, (ब्यूरो): गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण शहर में सार्वजनिक परिवहन अवसंरचना को और मजबूत बनाने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठा रहा है। जीएमडीए सेक्टर-103 में अत्याधुनिक बस डिपो का विकास करने जा रहा है, जो अपर द्वारका एक्सप्रेसवे पर स्थित है। यह डिपो जीएमडीए द्वारा विकसित किए जा रहे आगामी शीतला माता मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के निकट होगा और गुरुग्राम के इस तेजी से विकसित हो रहे क्षेत्र में नागरिकों की बढ़ती आवागमन आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए एक महत्त्वपूर्ण केंद्र साबित होगा। 

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 

 

नगर निगम गुरुग्राम से हाल ही में प्राप्त 7.18 एकड़ भूमि पर विकसित होने वाला यह प्रस्तावित डिपो भविष्य में 150 बसों को समायोजित करने की क्षमता रखेगा। इसमें आधुनिक संचालन सुविधाएं, पर्याप्त पार्किंग स्पेस और रखरखाव हेतु समर्पित ढांचा उपलब्ध कराया जाएगा ताकि बस सेवाओं के संचालन को सुचारु एवं अधिक कुशल बनाया जा सके।

 

इस परियोजना को आगे बढ़ाने के लिए जीएमडीए ने दिल्ली इंटीग्रेटेड मल्टी-मोडल ट्रांजिट सिस्टम लिमिटेड (डीआईएमटीएस) को परियोजना प्रबंधन सलाहकार नियुक्त किया है, जो इस सुविधा के लिए कॉन्सेप्ट प्लान और विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन (डीपीआर) तैयार करेगा।

 

जीएमडीए की मोबिलिटी डिवीजन के मुख्य महाप्रबंधक आरडी सिंगल ने कहा कि सेक्टर-103 बस डिपो का विकास, नागरिकों को सतत एवं विश्वसनीय सार्वजनिक परिवहन उपलब्ध कराने के लिए जीएमडीए के निरंतर प्रयासों का हिस्सा है। बस नेटवर्क का विस्तार और अवसंरचना का उन्नयन कर हम निजी वाहनों पर निर्भरता घटाना और पर्यावरण के अनुकूल यातायात साधनों को बढ़ावा देना चाहते हैं।

 

यह पहल जीएमडीए की सतत शहरी गतिशीलता को प्रोत्साहित करने और सार्वजनिक परिवहन सेवाओं की विश्वसनीयता बढ़ाने की व्यापक दृष्टि के अनुरूप है। प्रस्तावित सेक्टर-103 डिपो शहर की बस सेवाओं की कार्यक्षमता को मज़बूती देगा, बेहतर कनेक्टिविटी सुनिश्चित करेगा और यात्रियों को उन्नत सेवाएं उपलब्ध कराएगा। वर्तमान में, जीएमडीए के सेक्टर-10 और सेक्टर-52 स्थित बस डिपो पूर्णतः क्रियाशील हैं, जो संयुक्त रूप से लगभग 200 बसों की व्यवस्था करते हैं। वहीं, सेक्टर-48 में ई-बस डिपो का निर्माण कार्य भी जारी है।

 

इसके अतिरिक्त, प्राधिकरण न्यू गुरुग्राम में नए बस क्यू शेल्टर का निर्माण कर रहा है। इस योजना के तहत कुल 154 शेल्टर बनाए जा रहे हैं । 80 बस क्यू शेल्टर सेक्टर 68 से 95 तक सदर्न पेरिफेरल रोड (एसपीआर) से नॉर्दर्न पेरिफेरल रोड (एनपीआर) तक, और 74 बस क्यू शेल्टर सेक्टर 99 से 115 तक अपर द्वारका एक्सप्रेसवे पर बनाये जा रहे हैं, जिससे यात्रियों को बेहतर सुविधा मिलेगी। 

 

इन पहलों के माध्यम से जीएमडीए एक मजबूत और सतत सार्वजनिक परिवहन प्रणाली स्थापित करने की दिशा में निरंतर कार्य कर रहा है, जो गुरुग्राम की बढ़ती जनसंख्या की आवश्यकताओं को पूरा करते हुए नागरिकों को पर्यावरण हितैषी एवं निर्बाध यात्रा समाधान प्रदान करेगी।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!