Edited By Deepak Kumar, Updated: 14 Aug, 2025 01:41 PM

गुरुग्राम के पॉश इलाके सेक्टर 42 में आज सुबह एक स्कूल बस और टैंकर के बीच जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में बस का ड्राइवर और कंडक्टर घायल हो गए,
गुरुग्राम (पवन कुमार सेठी) : गुरुग्राम के पॉश इलाके सेक्टर 42 में आज सुबह एक स्कूल बस और टैंकर के बीच जोरदार टक्कर हो गई। हादसे के वक्त बस में कोई छात्र मौजूद नहीं था, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। हालांकि, टक्कर में बस का ड्राइवर और कंडक्टर घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।
जानकारी के अनुसार, यह बस श्री राम पब्लिक स्कूल की थी और स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के लिए छात्रों को लेने जा रही थी। चश्मदीदों के मुताबिक, ड्राइवर बस को तेज गति से चला रहा था ताकि समय पर छात्र स्कूल पहुंच सकें। जब बस सेक्टर 42 के पास पहुँची, तो एक टैंकर अचानक मोड़ पर आ गया। बताया जा रहा है कि दोनों वाहन एक-दूसरे से पहले निकलने की कोशिश कर रहे थे, जिससे यह टक्कर हो गई।
हादसे के समय क्षेत्र में देर रात से बारिश हो रही थी और सड़कें गीली थीं, जिससे दोनों वाहनों के ब्रेक समय पर नहीं लग पाए। टक्कर के कारण बस के शीशे टूट गए, जिनसे ड्राइवर और कंडक्टर को चोटें आईं। घटना के बाद सड़क पर लंबा जाम लग गया।
मौके पर सूचना मिलने के बाद गुरुग्राम पुलिस तत्काल पहुंची और क्रेन की मदद से दोनों वाहनों को सड़क से हटवाया गया, जिससे यातायात व्यवस्था बहाल हो सकी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, हादसे को लेकर स्कूल प्रबंधन की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)